Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train To Ayodhya: लखनऊ से अयोध्या धाम के लिए दौड़ेगी इंटरसिटी, गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से 31 जनवरी को शुरू होगी ट्रेन

    By Vikas Shukla Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Mon, 29 Jan 2024 02:00 AM (IST)

    बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रेल विभाग ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है। दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के साथ ही इस रेल मार्ग पर इंटरसिटी को हरी झंडी मिल गई है जो लखनऊ से अयोध्या धाम तक का सफर तीन ठहराव के साथ कम समय में तय करेगी।

    Hero Image
    अयोध्या धाम के लिए लखनऊ से दौड़ेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन

    राहुल जायसवाल, दरियाबाद (बाराबंकी)। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेल विभाग ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है।

    दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के साथ ही इस रेल मार्ग पर इंटरसिटी को हरी झंडी मिल गई है, जो लखनऊ से अयोध्या धाम तक का सफर तीन ठहराव के साथ कम समय में तय करेगी।

    लखनऊ से अयोध्या की दूरी है सवा सौ किमी

    31 जनवरी से लखनऊ-अयोध्या रेलवे लाइन पर इंटरसिटी ट्रेन चलेगी। इसकी समयसारिणी से लेकर ठहराव के स्टेशनों का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। लखनऊ से अयोध्या धाम स्टेशन की दूरी करीब सवा सौ किमी है। इस रेलवे लाइन का दोहरीकरण हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या-लखनऊ रेलखंड के दोहरीकरण पर रफ्तार परीक्षण हो चुका है। अयोध्या के लिए रेलवे सबसे सरल, सस्ता और सुगम साधन है। अब इस रेलमार्ग पर लखनऊ से अयोध्या धाम तक इंटरसिटी ट्रेन की सौगात दी गई है। यह ट्रेन लखनऊ से अयोध्या धाम तक चलेगी।

    अयोध्या सात बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी

    31 जनवरी को गोमतीनगर से चलकर इंटरसिटी (04278) अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचेगी। गोमतीनगर से सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर चलेगी और अयोध्या धाम सात बजकर 45 मिनट पर पहुंचाएगी।

    वहीं, इंटरसिटी बाराबंकी जंक्शन पर 27 मिनट में ही यानि पांच बजकर 37 मिनट पर पहुंचेगी, जबकि अयोध्या धाम से एक फरवरी को यह लखनऊ के गोमतीनगर के लिए ट्रेन (04277) शाम को पांच बजकर 40 मिनट पर चलेगी और गोमतीनगर आठ बजकर 55 पर पहुंचेगी।

    126 किमी की दूरी ढाई घंटे में पूरा करेगी। बताया जा रहा है कि गोमतीनगर से अयोध्या धाम का किराया 60 रुपये है, जबकि बाराबंकी तक 30 रुपये। 

    ठहराव की मांग की शुरू

    लखनऊ के गोमतीनगर से अयोध्या धाम के लिए चलाई जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन के दरियाबाद में ठहराव की मांग शुरू हो गई है। दैनिक यात्री से लेकर व्यापारी तक इंटरसिटी का ठहराव दरियाबाद में करने की मांग कर रहे हैं।

    शिवकुमार, प्रदीप, बल्लू आदि लोगों के मुताबिक इंटरसिटी का ठहराव दरियाबाद में होना चाहिए। लखनऊ अयोध्या के मध्य में यह स्टेशन पड़ता है। इंटरसिटी के ठहराव होने से स्टेशन की आय बढ़ने के साथ ही यात्रियों को भी सुविधाएं होंगी।