Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाप : जेईई मेंस परीक्षा में जिले के होनहारों ने लहराया परचम

    छात्र और छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजन को दिया

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 13 Jul 2022 01:47 AM (IST)
    Hero Image
    टाप : जेईई मेंस परीक्षा में जिले के होनहारों ने लहराया परचम

    बाराबंकी : जेईई मेंस परीक्षा में श्री साईं इंटर कालेज शुक्लाई कैनाल रोड के छात्र हर्ष ने 99.90 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। हर्ष का सपना कंप्यूटर इंजीनियर बनने का है। वह अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों को देते हैं। इसी कालेज के आदित्य ने 99.58 पर्सेंटाइल, हर्ष व प्राशुरज्या ने 99.50, ज्योतिश्मन ने 99.50, अभिजीत ने 99.73 पर्सेटाइल, यश ने 99.12 व प्रणव ने 99.63 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। प्रबंधक डीके वर्मा ने सभी विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई दी। बाबा गुरुकुल एकेडमी के छात्र हितेश मौर्या ने 99.27 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय कृषक पिता राजेश कुमार मौर्य को देते हैं। सेंट एंथोनी इंटर कालेज के छात्र वैभव श्रीवास्तव ने 98.31 पर्सेंटाइल अंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। वैभव अपनी सफलता का श्रेय पिता अजय श्रीवास्तव और मां गीता रानी को देते हैं। बाबा गुरुकुल एकेडमी कालेज के मो. उबैद ने 93.93 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। इसके अलावा इसी कालेज के कृपाशंकर ने 89.26, आदर्श वर्मा ने 87.07 पर्सेंटाइल अंक अर्जित किए हैं। कालेज के प्रबंधक हरपाल सिंह, प्रधानाचार्य आरपी सिंह, उप प्रबंधक मनदीप सिंह आदि ने इस सफलता पर खुशी जताई है। वहीं, सेंट्रल एकेडमी के छात्र अर्चित तिवारी ने 97.80 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। सफलता का श्रेय माता सुषमा तिवारी व पिता सुरेंद्र कुमार तिवारी को देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

    त्रिवेदीगंज, (बाराबंकी): जवाहर नवोदय विद्यालय सोनिकपुर में कक्षा छह में प्रवेश के लिए पूर्व में आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल रहे विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय की बेवसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। सफल विद्यार्थी 14 जुलाई तक सुबह नौ से शाम चार बजे तक अभिभावक के साथ उपस्थित होकर अपना एडमिशन करा सकते हैं।