Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: छोटी बहन की हत्या में युवती को आजीवन कारावास की सजा, घर में ही छिपा दिया था शव

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 08:08 AM (IST)

    Crime News बाराबंकी में छोटी बहन की निर्मम हत्‍या के मामले में युवती काे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। युवती से 2021 में ही अपनी छोटी बहन की गला दबाकर हत्‍या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को घर में ही छ‍िपा दिया था। तीन दिन बाद शव को घर से ढूंढ कर न‍िकाला जा सका था।

    Hero Image
    बाराबंकी में युवती को आजीवन कारावास की सजा।

    संवादसूत्र, बाराबंकी। बाराबंकी में युवती ने अपनी छोटी बहन की बड़ी न‍िर्ममता से हत्‍या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को छ‍िपा दिया था। अब इस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार द्वितीय ने शुक्रवार को छोटी बहन की हत्या कर शव छिपाने के मामले में दोषी पाई गई बड़ी बहन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 13 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता आदित्य सिंह ने बताया क‍ि कोतवाली फतेहपुर के ग्राम खंता सरैया निवासी धर्मा पुत्र कल्लू ने 24 सितंबर 2021 को तहरीर देकर बताया था कि उसके पिता कल्लू इज्जतपुर तलवा में खेत की रखवाली करते हैं। वहीं रहते भी  हैं। घर पर वादी और उसकी दो बहने रहती हैं। 22 सितंबर 21 को वह टेढ़वा गांव में नौमीलाल के साथ टीन छाने गया था। 

    प‍िता को खाना देने गई थी?

    शाम को घर आया तो छोटी बहन 12 वर्षीय गायत्री घर पर नहीं मिली। बड़ी बहन किरण से गायत्री के बारे मे पूछा गया तो उसने बताया कि वह पिता को खाना देने गई है। इसके बाद पिता ने खाना भिजवाने के लिए फोन कराया, तो धर्मा ने पिता के पास पहुंचकर गायत्री के न मिलने की बात बताई।

    यह भी पढ़ें: 

    घर से ही बरामद हुआ शव 

    गायत्री की काफी तलाश की गई पर वह कहीं नहीं मिली। 24 सितंबर को सुबह धर्मा ने बड़ी बहन किरण से समझा बुझाकर पूछा तो उसने गायत्री की गला दबाकर उसकी हत्या करने की बात कबूल की। यह भी बताया कि शव घर के अंदर ही छि‍पा दिया है। किरण की बताई जगह पर जब खोदा गया तो गायत्री का शव बरामद हुआ था। 

    युवती के चक्कर में दी अपहरण की झूठी सूचना

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। युवती के चक्कर में कुशीनगर निवासी अनूप ने भाई को अपहरण की झूठी सूचना दे दी। इस सूचना के बाद छह घंटे तक गोमतीनगर पुलिस परेशान रही। हालांकि, युवक को दुबग्गा के अवध चौराहे से खोजा गया तो सभी बातें सामने आईं। 

    इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि अनूप मूल रूप से कुशीनगर के पडरौना टोला मिडहारी का रहने वाला है। शुक्रवार को अनूप रेलवे की परीक्षा देने के लिए लखनऊ आया था। गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर उतरते ही दिल्ली निवासी भाई राजीव पटेल को मैसेज किया। उसने भाई को मैसेज कर बताया कि ट्रेन से उतरते ही वह जिस आटो में बैठा था, उसके चालक व अन्य सवारियों ने उसका अपहरण कर लिया है। 

    युवती से करता था एकतरफा प्रेम

    एक कमरे में उसे बंद कर रखा है। फोन छीन लिया है और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मौका पाकर उसने मोबाइल से मैसेज किया। उसका यह मैसेज मिलते ही भाई राजीव ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब अनूप को खोज निकाला तो पूछताछ में उसने बताया कि वह एक युवती से एकतरफा प्रेम करता है। इसी के लिए मैसेज कर अपहरण की झूठी कहानी रची थी। ऐसा मैसेज उसने युवती को भी भेजा था।