Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे की कमाई से घरवालों ने घर बनवाए- प्लॉट खरीदा, अब पति-पत्नी को ही घर से निकाल दिया; महिला की शिकायत पर FIR

    बाराबंकी में एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर सऊदी अरब से आए पति के पैसे से संपत्ति बनाने और उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि ससुराल वालों ने उसे विदा नहीं कराया और पति को भड़काया। बाद में समझौता होने पर जब वह ससुराल आई तो फिर से विवाद शुरू हो गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है।

    By Nirankar Jaiswal Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 26 Aug 2025 02:15 PM (IST)
    Hero Image
    पति की कमाई से बनवाया मकान, खरीदा प्लाट व वाहन, फिर दोनाें को घर से भगाया।

    जागरण संवाददाता, बाराबंकी। सऊदी अरब से आने वाली पति की रकम पर ससुरालीजन ने मकान बनाया, प्लाट व वाहन खरीदे और कारोबार किया। वहीं साजिशन विवाहिता की विदाई न कराकर मायके में रखा।

    पति लौटकर आया तो दोनों में गलत फहमी दूर हुई और साथ रहने लगे। इसी बीच फिर विवाद हुआ तो परिवारजन ने युवक व उसकी पत्नी को पीटकर घर से भगा दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालीजन पर मुकदमा लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना जहांगीराबाद के फैजुल्लागंज निवासी नाजरीन बानों का निकाह करीब तीन वर्ष पूर्व इस्लामुद्दीन से हुआ था। आराेप है कि मैनुद्दीन, सास शकीरा बानो, जेठानी शयदा बानो पत्नी मैनुद्दीन व अलीमुद्दीन के साले निजामुद्दीन, इमामुद्दीन जो मसौली के शहाबपुर निवासी हैं।

    आरोपितों ने साजिश के तहत नाजरीन की विदाई नहीं होने दी। उधर पति को भड़का कर संबंध खराब कर दिये। जिसके कारण नाजरीन दो वर्ष तक मायके में रही। पति के विदेश से लौटने पर उन दोनों में समझौता हो गया और वह विदा होकर 10 जुलाई 2025 को ससुराल आकर सुखपूर्वक पति के साथ रहने लगी।

    आरोप है कि उनका सुखमय जीवन देखकर विपक्षियों ने साजिश कर फिर संबंध खराब करने का प्रयास करने लगे। पति करीब आठ वर्ष सऊदी अरब में मजदूरी कर सारी कमाई अपने पिता और माता को भेजते रहे।

    जिससे विपक्षी ने फैजुल्लागंज में मकान का निर्माण किया और कई प्लाट सहित ट्रैक्टर पालेसर व पिकअप खरीदा जो उनके अपने-अपने नाम करा लिये। 24 अगस्त को नाजरीन की मां जरीना, भाई मेंहदी हसन व भाभी रेशमा उसकी ससुराल फैजुल्लागंज आए, तो ससुरालीन ने घर का गेट बंद कर अंदर नहीं आने दिया और गाली देकर भगाने लगे।

    नाजरीन व उसके पति ने विरोध किया तो आरोपित गाली देने लगे। पुलिस बुलाई गई तो उसके मायके जन को वापस कर दिया गया और आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं की हुई तो मनबढ़ आरोपितों ने दंपती को मारपीट कर घर से भगा दिया।

    जहांगीराबाद थाने में शिकायत के बाद रात करीब 8:00 बजे तक वह थाने पर बैठी रही, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 25 अगस्त को दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।