अंतरजनपदीय चोर गिरोह की चार महिलाएं गिरफ्तार
पकड़ी गई चोरों में तीन संतकबीरनगर व एक गोरखपुर की

बाराबंकी : चेन स्नेचिग, पर्स चोरी करने वाले गिरोह की चार महिलाओं को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह लखनऊ, गोंडा, बहराइच और बाराबंकी में वारदातें करती थीं।
कोतवाली नगर के श्रीनगर के राकेश कश्यप की पत्नी शशि कश्यप और उनकी मां रामावती 25 मई को ई-रिक्शा से आनंद भवन के पास दवाई लेने गई थीं। जाते वक्त ई रिक्शा पर बैठी चार महिलाओं ने उल्टी आने की बात कहते हुए सोने की चेन व पर्स चोरी कर ली थी। इसका कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम ने माल गोदाम रोड से संतकबीर नगर के महोली थाना के बलिया की रिकी देवी, पिडारी की मुगानी देवी, थाना बखिरा के तेतरिया की गीता और गोरखपुर के थाना खजनी के उनवल की सुनीता को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी की चेन, 400 रुपये नकद मिले हैं।
सामाजिक बहिष्कार से परेशान आरिफ ने पुलिस से मांगी मदद
फतेहपुर (बाराबंकी) : सामाजिक बहिष्कार से परेशान ग्राम ररिया के आरिफ ने पुलिस से मदद की गोहार लगाई है। आरिफ का कहना है कि भाजपा को वोट देने के कारण ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया है। उसे पुत्र का दो दिन बाद निकाह होने वाला है। निकाह समारोह के लिए टेंट लगाने व भोजन बनाने से भी संबंधित लोगों ने इन्कार कर दिया है।
इस संबंध में रात करीब 10 बजे अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी पूर्णेंदु सिंह ने अपना बयान जारी कर बताया कि वायरल वीडियो की जांच में पता चला है कि आरिफ ने गांव के मदरसे की जमीन पर कब्जा करने के लिए विपक्षियों पर बम से हमला किया था जिसमें वह जेल भी गया था। इस कारण गांव के लोग वर्ष 2006 से उसका सामाजिक बहिष्कार कर रहे हैं। आरिफ ने इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है। सिर्फ वीडियो वायरल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।