Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire In Barabanki: यूपी के बाराबंकी औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़‍ियां मौजूद

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 02:23 PM (IST)

    बाराबंकी में शन‍िवार सुबह एक फैक्‍ट्री में भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास की फैक्‍ट्र‍ियों में काम कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।

    Hero Image
    Barabanki News बाराबंकी औद्योगिक क्षेत्र में फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग

    बाराबंकी, संवादसूत्र। यूपी के बाराबंकी औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में शन‍िवार सुबह करीब दस बजे आग लग गई। तीन घंटे से आग पर काबू पाया जा रहा है, लेकिन आग बुझने के बजाए विकराल होती जा रही है। आग लगने के घटना ने प्रशासनिक दावों को भी फेल कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औद्योगिक क्षेत्र उमरा स्थित अंजली नमकीन फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री धू-धू कर जलने लगी। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन अभी तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची। तीन घंटे बाद एक वाहन पहुंचा, लेकिन आग बुझाने में वह भी बेअसर साबित हो रहा है। आग लगने का कारण बताया जा रहा है कि जिसे कैप्सूल में तेल गर्म किया जा रहा था, वह फट गया और आग लग गई है।

    फायर स्टेशन चालू होता तो मिल जाती मदद

    औद्योगिक क्षेत्र में प्रशासनिक दावे भी हवा-हवाई हैं। यहां फायर स्टेशन बनाया जाना था, यह मुद्दा हर व्यापार बंधु की बैठक में उठता है, जिलाधिकारी आश्वासन भी देते हैं, लेकिन फायर स्टेशन का भवन तो बन गया है, लेकिन चालू आज तक नहीं हो पाया है। शनिवार को फैक्ट्री में लगी आग ने अधिकारियों की पोल खोल दी है। यदि फायर स्टेशन चालू होता तो तत्काल आग पर काबू पाया जा सकता था। तीन घंटे बाद भी आग नहीं बुझ सकी है और विकराल होती जा रही है।

    67 और लगने वाली थी फैक्ट्रियां

    औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी में करीब पौने दो सौ फैक्ट्रियां हैं। निवेश मेला में करीब एक हजार करोड़ की लागत से करीब 67 कंपनियां और लगेंगी। अब सवाल उठ रहा है, जहां सुरक्षा के कोई व्यवस्था नहीं हैं, वहां पर यह कंपनियां कैसे सुरक्षित रह पाएंगी।

    कुर्सी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह नमकीन फैक्ट्री में आग लग गई है। एक फायर वाहन बुला लिया गया है। दो और बुलाए गए हैं, बाराबंकी और फतेहपुर से दमकल वाहन आ रहे हैं। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।