Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नुक्कड़ नाटक और फिल्म दिखाकर कराया शक्ति का अहसास

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 22 Oct 2020 01:05 AM (IST)

    बाराबंकी मिशन शक्ति के तहत अफसर पांच दिन बीत जाने के बाद अब कार्ययोजना जारी कर रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नुक्कड़ नाटक और फिल्म दिखाकर कराया शक्ति का अहसास

    बाराबंकी : मिशन शक्ति के तहत अफसर पांच दिन बीत जाने के बाद अब कार्ययोजना जारी कर रहे हैं। विभिन्न विभागों की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनकी शक्ति का अहसास कराया गया। बुधवार को गोष्ठी, नुक्क्ड़ ते कहीं फिल्म दिखाकर जागरूक किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन शक्ति के अभियान को पूरा करने के लिए 18 विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। इसमें पंचायती राज, स्वास्थ्य, बाल विकास, महिला व युवा कल्याण, शिक्षा आदि विभाग हैं। मिशन शक्ति अभियान शुरू होने से पहले कुछ भी प्लानिग नहीं की थी। नवरात्र के पांचवें दिन बुधवार को जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने कार्यालय पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अमर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इसमें महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं हेल्पलाइन, आपातसेवा और एंबुलेंस सेवा व स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई।

    निदूरा : मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम ने बुधवार को राजकीय हाईस्कूल घुंघटेर पहुंचकर छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर बताए। यहां डायल 112, हेल्प लाइन 181, वुमेन पावर लाइन 1090 के बारे में संक्षिप्त रूप से समझाया गया। घुंघटेर के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह, उप निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव, श्रुति उपस्थित रहीं। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुमेरगंज में उप निरीक्षक महेंद्र सिंह तथा महिला आरक्षी शिवा मिश्रा ने बालिकाओं को सशक्त बनने के लिए प्रशिक्षित किया। प्रधानाचार्य उत्तम कुमार, राम शरण सोनी, राज नारायण आदि मौजूद रहे। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अजीत कुमार सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय रामसनेहीघाट में जागरूक किया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रकाश मिश्र ने प्राचीन भारत के समृद्ध होने में वीरांगनाओं के उदाहरण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिशंकर वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, सोम प्रकाश मिश्र, धर्मेंद्र कुमार सिंह, शशि भूषण सिंह, अचल कुमार सिंह उपस्थित थे।