Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कवि कुमार विश्वास की पत्नी के खिलाफ किसने डाली फर्जी पोस्ट? कुछ भी कहने से कतरा रही पुलिस

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 05:16 PM (IST)

    बाराबंकी में डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठी पोस्ट डालने का मामला सामने आया है। डॉ. श्वेता शर्मा नामक यूजर ने मंजू ...और पढ़ें

    Hero Image
    कवि कुमार विश्वास की पत्नी पर किसने लगाया घूस लेने का झूठा आरोप?

    संवाद सूत्र, बाराबंकी। सुप्रसिद्ध कवि डा. कुमार विश्वास की पत्नी के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर फर्जी पोस्ट डाले जाने का मामला प्रकाश में आया है। तहरीर के आधार पर घुंघटेर पुलिस ने दो दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रही है। शिकायत के बाद आपत्तिजनक पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमर बाजपेई विश्वासम (डा. कुमार विश्वास के प्रशंसकों का परिवार) परिवार प्रबंधन समिति के सदस्य हैं। अमर बाजपेई ने बताया कि तीन दिन पहले इंटरनेट मीडिया यूजर डा. श्वेता शर्मा ने एक पोस्ट डाली थी, जिसमें कहा गया है कि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा 18.5 लाख रुपये घूस लेते पकड़ी गई थीं, जबकि यह देशभक्ति और धर्म की बड़ी बातें करते हैं।

    इसके साथ एक फर्जी स्क्रीनशाट भी साझा किया गया। यह पोस्ट झूठी व आधारहीन थी, जिसका उद्देश्य डा. कुमार विश्वास की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाना है। इस पोस्ट से कुमार विश्वास के प्रशंसकों की भावनाएं आहत हुई हैं। अमर ने दो दिन पहले इस संबंध में घुंघटेर थाना में तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने गुरुवार को डा. श्वेता शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।