Dy CM Brajesh Pathak :डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला, बोले पूरी तरह से डिरेल
Dy CM Brajesh Pathak in Barabanki डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता इस तरह की बयानबाजी को कभी स्वीकार नहीं करेगी और बिहार से लेकर पूरे देश में कांग्रेस को समय आने पर माकूल जवाब देगी।

संवाद सूत्र, जागरण बाराबंकी : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को जिले के दौर पर थे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के निर्वाचन आयोग पर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है।
जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण के बाद पत्रकारों से वार्ता में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी पूरी तरह से डिरेल हो चुके हैं। चुनाव जीतने पर संवैधानिक संस्थाओं की तारीफ करना और हारने पर कटघरे में खड़ा करना दोहरे चरित्र को परिभाषित करता है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेसवार्ता कर निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि आयोग अनुसूचित, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के वोटों को निशाना बनाकर काट रहा है। डिप्टी सीएम ने उनके आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता इस तरह की बयानबाजी को कभी स्वीकार नहीं करेगी और बिहार से लेकर पूरे देश में कांग्रेस को समय आने पर माकूल जवाब देगी।
कांग्रेस के शासन में होती थी बूथ कैप्चरिंग
उपमुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर कोरी जानकारी रखने और कोई प्रामाणिक तथ्य प्रस्तुत न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बूथ कैप्चरिंग और मतदाताओं को वोट डालने से रोकने जैसी घटनाएं कांग्रेस के शासनकाल में होती थीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अब पूरे देश में कानून का राज स्थापित हुआ है और चुनाव आयोग की सख्त निगरानी से कोई भी फर्जी मतदाता मतदान नहीं कर सकता।
एक्सरे टेक्नीशियन सहित सभी भर्ती की कराएंगे जांच
जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने सार्वजनिक नल के पानी से अपनी प्यास बुझाई। उन्होंने स्वयं नल से पानी पीकर स्वच्छता की जांच की।इसके बाद मीडिया से उन्होंने कहा कि एक्सरे टेक्नीशियन सहित पूर्ववर्ती सरकारों में हुई सभी भर्तियों की जांच कराएंगे। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कराकर एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। टेक्नीशियन भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वालों को चिह्नित कर लिया गया है। जांच चल रही है। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।
हाथों से कूड़ा उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल के हर वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से सीधी बातचीत की और चिकित्सा सेवाओं की हकीकत जानी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी और अव्यवस्था देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, ब्रजेश पाठक ने ट्रामा सेंटर के गेट के पास खुद अपने हाथों से कूड़ा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया, जिससे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में जलभराव, अव्यवस्थित सामान और नलों से मिलने वाले पीने के पानी की गुणवत्ता का भी मुआयना किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।