Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओजस्वी सिंह बनीं जिला टापर

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2022 01:02 AM (IST)

    डाक्टर बन सेवा करना चाहती हैं माता-पिता और गुरुजन को दिया सफलता का श्रेय आइसीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कई मेधावियों ने भी बढ़ाया मान

    Hero Image
    ओजस्वी सिंह बनीं जिला टापर

    बाराबंकी : आइसीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में रविवार को जिले के मेधावियों ने परचम लहराया है। सागर नर्चर इंटनरेशनल स्कूल की छात्रा ओजस्वी सिंह 97.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले की टापर बनी हैं।

    राजपुरम कालोनी निवासी ओजस्वी अपनी सफलता का श्रेय माता नीतू वर्मा, पिता नीरज वर्मा के अलावा प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र व अन्य गुरुजन को देती हैं। वह चिकित्सक बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं। तीन से चार घंटा नित्य पढ़कर यह सफलता अर्जित की है। आनंद भवन स्कूल देवा रोड के छात्र मो. फहद सिराज ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले का मान बढ़ाया है। इसी कालेज की छात्रा ऐमन फातिमा ने 96.40 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। इसके अलावा कार्तिकेय जैन ने 96.20, अविष्का त्रिपाठी ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। आनंद भवन के छात्र रिशांक शुक्ला ने 95.40, पुष्कर वर्मा ने 95.40, सबीह मुस्तफा ने 94, कार्तिक सिंह ने 93.80, मेहुल गुप्ता ने 93.20, अदिति सोनी ने 91.80 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। सागर नर्चर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा वैष्नवी गुप्ता ने 96.4, आस्था गुप्ता ने 95.8, असमा शेख ने 94.8, विनम्र श्रीवास्तव ने 94.4, दीपिका श्रीवास्तव ने 91.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं कमरिया बाग स्थित किग जार्ज इंटर कालेज के छात्र क्षितिज गुप्ता ने 90.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले का मान बढ़ाया है। सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य रूमा तिवारी व माता-पिता को देते है। प्रसुख जैन ने 90 प्रतिशत अंक, फजरा ने 88.6, जय गुप्ता ने 85.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर शाम आया रिजल्ट : आइसीएसई बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट देर शाम आने से विद्यार्थी परेशान रहे। कई स्कूल नेट से रिजल्ट निकालने में जुटे रहे।