जिला चिकित्सालय के अधिकारी बढ़ा रहे हड्डी रोगियों का दर्द
आयुष्मान कार्ड से जिला चिकित्सालय में हड्डी रोगियों के इलाज की नहीं है व्यवस्था

बाराबंकी (प्रेम अवस्थी)
जिला चिकित्सालय के अधिकारी हड्डी रोगियों का दर्द बढ़ा रहे हैं। यह कहना इसलिए गलत नहीं क्योंकि चिकित्सालय में हड्डी रोग के ऐसे विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद हैं जो कूल्हे का प्रत्यारापेण तक कर सकते हैं। पांव में राड डालना तो उनके लिए मामूली बात है। लेकिन, अधिकारियों की लापरवाही के चलते आयुष्मान कार्ड से हड्डी रोगियों का आपरेशन निश्शुल्क में नहीं हो पा रहा है। मरीजों को बाहर से कृत्रिम उपकरण मंगाने पड़ते हैं। ऐसे में कृत्रिम उपकरण के नाम पर वसूली की शिकायतें भी होती हैं।
चंद्रमोहन का जिला चिकित्सालय में हुआ आपरेशन
सिद्धौर ब्लाक के ग्राम बीबीपुर के चंद्र मोहन का आपरेशन पिछले माह जिला चिकित्सालय में हुआ। जांघ से कमर तक राड पड़ी है। चंद्र मोहन का कहना है कि बाहर निजी चिकित्सालय में 50 हजार रुपये खर्च बताया गया था। जिला चिकित्सालय के चिकित्सक से अनुरोध किया और राड सहित अन्य जरूरी उपकरण एवं दवाएं जो जिला चिकित्सालय में नहीं थी वह बाहर से लाने के बाद चिकित्सक ने सफल आपरेशन कर दिया। सिर्फ 14 हजार रुपये में काम हो गया। चंद्र मोहन व उनके परिवारजन चिकित्सक को दुआएं देते नहीं थक रहे हैं।
वायरल वीडियो की चल रही जांच : हरख ब्लाक के भानमऊ के मरीज कुद्दूस से उपकरण के लिए चिकित्सालय के बाहर के व्यक्ति की ओर से रुपये मांगने का वीडियो वायरल होने के मामले की जांच चल रही है। इस तरह के मामले आए दिन सामने आते हैं।
एमओयू ही नहीं हो सका : यह भी कुछ लोग बता रहे हैं कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हड्डी रोगियों के आपरेशन के लिए जिला चिकित्सालय का संबंधित संस्था से समझौता ज्ञापन (एमओयू) ही नहीं हो सका है। इसलिए हड्डी के मरीजों को बाहर से उपकरण मंगाने की व्यवस्था चिकित्सालय प्रशासन आयुष्मान कार्ड वाले मरीज के लिए भी नहीं कर पाता।
-------------------
निर्धारित योग्यता वाले चिकित्सक ही नहीं : जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बृजेश कुमार सिंह का कहना है कि आयुष्मान कार्ड से हड्डी के रोगियों का आपरेशन कर कृत्रिम उपकरण डालने का काम जिला चिकित्सालय में नहीं हो सकता है। इसके लिए निर्धारित योग्यता (एमएस डिग्री धारक) वाले चिकित्सक ही नहीं हैं। इसलिए आयुष्मान कार्ड से आपरेशन नहीं हो पाता। -----------------------
एमओयू कराना कोई बड़ा काम नहीं हैं। निर्धारित योग्यता के चिकित्सक जिला चिकित्सालय में होने चाहिए। इसकी जानकारी करूंगी। -डा. नमिता सिंह, कार्यक्रम समन्वयक, आयुष्मान भारत।
--------------------
हड्डी के आपरेशन करने के लिए एमएस की योग्यता का कोई प्रतिबंध नहीं है। इस समस्या के निदान के लिए विचार-विमर्श चल रहा है।
-डा. केएनएम त्रिपाठी, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।