Barabanki News: देवा मेला तैयारियां तेज, निर्माण कार्य जारी
देवा मेला की तैयारियां जोरों पर हैं। टूटे शेडों की मरम्मत रास्तों का निर्माण और सफाई का काम तेज़ी से चल रहा है। जिला पंचायत सीसी रोड बनवा रही है वहीं क्षेत्र पंचायत इंटरलॉकिंग लगवा रही है। मनोरंजन गली की हालत अभी भी खराब है और पेड़ों को काटना ज़रूरी है।

जागरण संवाददाता, बाराबंकी। देवा मेला की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही तैयारियों ने भी गति पकड़ ली है। टूटे शेडों और संपर्क मार्गों के निर्माण के साथ ही पोताई और सफाई के कार्य भी तेज हो गए हैं। कुछ दुकानदार भी मेले में अपनी दुकान लेकर पहुंच चुके हैं।
आठ अक्टूबर से शुरू हो रहे देवा मेला में इस बार एक सीसी रोड का निर्माण जिला पंचायत की ओर से कराया जा रहा है। वहीं, दो मार्गों पर इंटरलाकिंग लगाने का काम क्षेत्र पंचायत की ओर से हो रहा है।
मेला दफ्तर के पास टूटे टिन शेड का निर्माण होने के साथ बड़ी संख्या में मजदूर पोताई और सफाई के कार्य में लग गए हैं। मेला परिसर में कई जगह जलभराव है। ड्रेनेज सिस्टम की सफाई अभी नहीं शुरू हो सकी है। मेले की अन्य सड़कों की स्थिति तो करीब-करीब दुरुस्त है, लेकिन सर्वाधिक भीड़ वाली मनोरंजन गली की स्थिति दयनीय है।
इस मार्ग का आज तक डामरीकरण नही हो सका है। सभासद अजय निगम का कहना है कि मेले से पूर्व इस सड़क का डामरीकरण भी जरूरी है। सुपरवाइजर इक्तिदार अहमद ने कहा कि सभी कार्य जल्द पूरे कर लिए जाएंगे।
नहीं काटे गए खतरनाक पेड़
देवा से फतेहपुर और बाराबंकी मार्ग पर कई पेड़ खतरनाक रूप से सड़क की ओर झुके हैं। मेले के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए इन पेड़ों को काटना जरूरी है। वहीं, कुर्सी और फतेहपुर रोड पर कई स्थानों पर कंटीली झाड़ियां भी सड़क पर फैली हैं, जो जायरीन के लिए घातक बन सकती हैं।
वहीं, मेले के दौरान भयारा मार्ग से नरैनी होकर शारदा नहर पर निकला मार्ग छोटे वाहनों के लिए बाईपास के रूप में प्रयोग होता है। यह मार्ग कई वर्षों से जर्जर है। मेले के दौरान राहगीर इसी उबड़-खाबड़ रोड से गुजरते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।