Barabanki News: आबकारी टीम ने 26 स्थानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी, 400 किलो लहन बरामद
बाराबंकी में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। विशेष दल ने 26 स्थानों पर छापेमारी कर 55 लीटर कच्ची शराब और पांच क्विंटल लहन बरामद किया। इस दौरान चार मामले दर्ज किए गए और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक भी किया।

संवाद सूत्र, बाराबंकी। आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह के आदेश पर शनिवार को विशेष प्रवर्तन दल ने 26 स्थानों पर छापे डाले। 55 लीटर कच्ची शराब, पांच क्विंटल लहन बरामद किया। इन मामलों में चार अभियोग दर्ज कर दो को जेल भेजा गया है।
आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी चंद्र पाल व टिकैतनगर थाना पुलिस ने रहीमापुर, खेतासराय, आल्हनमऊ में दबिश दी। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि 12 स्थानों पर छापेमारी करते हुए लगभग 35 लीटर कच्ची शराब बरामद कर दो अभियोग दर्ज कर आबकारी अधिनियम के तहत आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। मौके पर 400 किलो बरामद लहन नष्ट किया गया।
असंद्रा के रसूलपुर, पजावां, नैपुराघाट में आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने टीम के साथ दबिश दी। करीब 14 स्थानों पर छापेमारी करते हुए लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद 100 किलोग्राम लहन नष्ट कराकर दो लोगों पर अभियोग पंजीकृत किया है।
दबिश के दौरान आबकारी निरीक्षकों ने ग्रामीणों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए जागरूक किया। यही नहीं, उनसे आसपास अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन की संचालन होने के बारे में सूचना दिए जाने की भी अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।