Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में बच्चे लें रूचि

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 19 Nov 2020 11:01 PM (IST)

    कंपोजित विद्यालय करपिया में बाल दिवस के मौके पर खो-खो प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

    पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में बच्चे लें रूचि

    बाराबंकी: कंपोजित विद्यालय करपिया में बाल दिवस के मौके पर खो-खो प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। नई पहल परियोजना एक्शन एड, आदित्य बिड़ला कैपिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम के सदस्यों को पुरुस्कार वितरित करते हुए खंड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी सिखाया जाए जिससे उनके मन और मस्तिष्क का ठीक से विकास हो सके। जिससे समाज में व्याप्त कुरीतियों से ध्यान हटकर बच्चो की रुचि पढ़ाई एव खेलों में हो जाती है। खंड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल ने कहा कि बच्चे किसी भी देश के विकास की नींव होते हैं। ऐसे में यदि हमें अपना भविष्य संवारना है तो बच्चों को तंदुरुस्त और साक्षर बनाना होगा। कार्यक्रम की आयोजक नई पहल की परियोजना समन्वयक सबा फातिमा ने कहा कि भारत में बाल दिवस देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन यानी 14 नवंबर को मनाया जाता है लेकिन, दुनिया यह दिवस आज मनाती है अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि आज ही के दिन 1959 में संयुक्त राष्ट्र की आम सभा (जनरल असेंबली) ने बाल अधिकारों की घोषणा की थी जिसमे वयस्कों से बच्चों के जीवन जीने का अधिकार, संरक्षण का अधिकार, सहभागिता का अधिकार और विकास का अधिकार दिया था। संध्या वर्मा को प्रथम, बेबी को द्वितीय एव अनामिका को तृतीय पुरुस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एसआरजी सदस्य अवधेश कुमार पांडेय, ग्राम प्रधान सतनाम रावत, सहायक जिला समन्वयक सतीश चंद्र वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रिया श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें