Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गोरखपुर एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Oct 2018 12:03 AM (IST)

    बाराबंकी: ¨बदौरा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर रात पहुंची गोरखपुर एक्सप्रेस के

    गोरखपुर एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग

    बाराबंकी: ¨बदौरा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर रात पहुंची गोरखपुर एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे कर्मियों ने कई रेलयात्रियों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान चार एक्सप्रेस ट्रेनें भी प्रभावित हुई है।बताते चलें कि शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजकर 41 मिनट पर गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15010 के इंजन में ¨बदौरा स्टेशन पर अचानक आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी प्रभारी बुढ़वल राजमणि यादव व आरपीएफ प्रभरी राम प्रताप ¨सह दल बल के साथ पहुंचकर स्टेशन पर मौजूद रेलयात्रियों के साथ कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान बिहार संपर्क क्रांति, सप्त कांति, कुशीनगर एक्सप्रेस आम्रपाली एक्सप्रेस प्रभावित हुई। जरवल रोड स्टेशन से सुबह तीन बजकर 25 मिनट पर दूसरे इंजन को मंगवाकर ट्रेन को अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। जीआरपी प्रभारी राम बहादुर ¨सह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा।परेशान हुए रेलयात्री : गोरखपुर एक्सप्रेस से सफर कर रहे रेल यात्री ट्रेन के घंटों खड़े होने से परेशान रहे। कई यात्री ट्रेन से उतरकर आग बुझाने में पुलिस की मदद करने में जुटे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें