Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा की लैब में होगी बारूद की जांच, अज्ञात पर मुकदमा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Apr 2022 12:53 AM (IST)

    एडीजी जोन ने भी देर रात घटनास्थल का लिया जायजा दिए निर्देश पुलिस ने की आसपास के गांवों के लोगों से पूछताछ

    Hero Image
    आगरा की लैब में होगी बारूद की जांच, अज्ञात पर मुकदमा

    बाराबंकी : सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को झाड़ियों में मिले बमों के बारूद को आगरा लैब में जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने अज्ञात पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा है। उधर, देर रात एडीजी जोन बृजभूषण शर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर गहन जांच के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफेदाबाद रेलवे स्टेशन से करीब 150 मीटर दूर सतरिख थाना क्षेत्र के एक बाग में आठ अप्रैल को पांच बम मिलने से दहशत फैल गई थी। एटीएस और जीआरपी के बम निरोधक दस्ते ने भारी पुलिस बल की उपस्थिति में चार बमों को निष्क्रिय किया था, जबकि एक बम फट गया था। हालांकि, इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ था। शुक्रवार देर रात एडीजी जोन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण अधीनस्थों को प्रकरण की गहन पड़ताल करने के निर्देश दिए। उधर, प्रकरण में सतरिख थाना में उपनिरीक्षक नंद हौसिला यादव ने अज्ञात पर विस्फोट पदार्थ अधिनियम की धारा चार व पांच के तहत मुकदमा लिखाया है। इस सनसनीखेज घटना पर एटीएस के साथ जीआरपी भी नजर बनाए हुए है।

    पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि बारूद को जांच के लिए आगरा भेजा गया है। मंगलवार तक जांच रिपोर्ट आने की संभावना है। इसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। आसपास के गांवों के लोगों से पूछताछ कर घटना के तार तलाशने की कोशिश की।

    यह हुई थी बरामदगी : बम को निष्क्रिय किए जाने के बाद पुलिस ने उससे संबंधित सामान को कब्जे में लिया है। इसमें एक टाइमर, चार अन्य डिवाइस, एक घड़ी तार सुतली, सिल्वर पाउडर, टेप और पलीता शामिल है। बरामद पाउडर को जांच के लिए भेजा गया है।