Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाराबंकी की पटाखा फैक्ट्री में आग के बाद भीषण विस्फोट, दो की मौत और पांच घायल

    By Dharmendra PandeyEdited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Thu, 13 Nov 2025 03:08 PM (IST)

    Blast in Cracker Factory After Fire: विस्फोट लगातार जारी रहने के कारण काफी देर तक कोई पास जाने का साहस नहीं जुटा पा रहा था। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।

    Hero Image

    बाराबंकी, विकास खंड पूरेडलई के सराय बरई में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग लगातार विस्फोट जारी

    संवाद सूत्र, जागरण बाराबंकी : राजधानी लखनऊ के नगराम में बुधवार के बाद गुरुवार काे सटे जिले में पटाखा फैक्ट्री में आग के बाद विस्फाेट की घटना से खलबली मच गई है। नगराम में ताे काेई जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन बाराबंकी में अयोध्या सीमा पर सरांय बरई गांव में संचालित पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर भीषण विस्फोट में दाे लाेगाें की माैके पर ही माैत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमाका यहां पर लगातार सवा घंटे तक जारी रहा, इसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनके क्षत विक्षत शव के अवशेष काफी दूर तक जा गिरे। लाइसेंसी व उसके दो भाइयों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत नाजुक होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
    अयोध्या के रुदौली हयातनगर के मूल निवासी ताहिर का पुत्र खालिद का टिकैतनगर के सरांय बरई में पटाखा निर्माण का लाइसेंस है। जिसकी 15 किलो बारूद से पटाखा बनाने की क्षमता है। कारखाना गांव से बाहर खेतों के बीच में है। गुरुवार को वहां पर आतिशबाजी तैयार की जा रही थी। दोपहर करीब दो बजे कारखाना में अचानक पहला विस्फोट हुआ। धमाका इतना भीषण था कि इसकी धमकी गांव तक पहुंची।

    Blast in Cracker Factory

    कोई पास जाने का साहस नही जुटा पर रहा था। हादसे में दो लोगों के मरणासन्न होने और कई के हताहत होने की बात प्रकाश में आ रही है। सूचना पर पुलिस और दमकल टीम घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।

    Blast in Cracker Factory One

    आवाज और धुआं का गुबार देख ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। मौके पर मिले क्षत विक्षत शव की पहचान टिकैतनगर के खमौली के गब्बर व अयोध्या में रुदौली हयातनगर के शमसुद्दीन के रूप में हुई है। 

    घायलों में लाइसेंसी धारक खालिद, उसके दो भाई कल्लू, वशीर सहित सलमान और खमौली का निर्मल शामिल है। खालिद व कल्लू को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। निर्मल को जिला अस्पताल और सलमान सहित वशीर को सीएचसी रुदौली में इलाज चल रहा है।
    विधायक रुदौली रामचंद्र यादव, आइजी प्रवीण कुमार, डीएम शशांक त्रिपाठी व एसपी अर्पित विजय वर्गीय सहित कई थानों की पुलिस मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की। आइजी ने बताया कि विस्फोट के कारण पता नहीं चल सके हैं। धूमपान अथवा अन्य कारणों से आग लगी है, इसकी फाेरेंसिक टीम जांच कर रही है।
    मृतक - 1ः गब्बर-खमाैली, टिकैत नगर, बाराबंकी
              2ः शमसुद्दीन, हयात नगर, रुदाैली, अयाेध्या
    घायल- पटाखा लाइसेंस धारक खालिद, कल्लू, वशीर, सलमान व निर्मल।