Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के दिनेश रावत व कांग्रेस के तनुज पुनिया ने किया नामांकन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Feb 2022 12:15 AM (IST)

    अब तक कुल 96 नामांकन पत्रों की हो चुकी है बिक्री उम्मीदवारों से ज्यादा उनकी पत्‍ि‌नयों की है संपत्ति ...और पढ़ें

    Hero Image
    भाजपा के दिनेश रावत व कांग्रेस के तनुज पुनिया ने किया नामांकन

    संवादसूत्र, बाराबंकी : नामांकन के तीसरे दिन हैदरगढ़ विधान सभा इलाके से भाजपा प्रत्याशी दिनेश कुमार रावत व जैदपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने नामांकन किया। 21 नामांकन पत्र और बिके। इस तरह नामांकन पत्र बिकने की कुल संख्या 96 हो गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीएम राकेश कुमार सिंह ने तीसरे दिन नामांकन स्थल विधानसभा क्षेत्र 266-कुर्सी नायब तहसीलदार देवां कक्ष संख्या-11 में सात, 267-रामनगर न्यायालय उपजिलाधिकारी न्यायिक नवाबगंज कक्ष सात से दो, 268-बाराबंकी न्यायालय एसडीएम नवाबगंज कक्ष संख्या-दो में चार, नामांकन प्रपत्र, 269-जैदपुर (अ0जा0) न्यायालय तहसीलदार नवाबगंज कक्ष संख्या-18 में तीन, 270-दरियाबाद न्यायालय तहसीलदार न्यायिक कक्ष संख्या-आठ में तीन, 272-हैदरगढ़ (अ0जा0) न्यायालय नायब तहसीलदार सफेदाबाद कक्ष संख्या-10 में दो नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई।

    तनुज पुनिया के पास नकद सिर्फ 75 हजार : कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले 37 वर्षीय तनुज पुनिया पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांगेस नेता डा. पीएल पुनिया के पुत्र हैं। नामांकन पत्र के साथ दिए गए विवरण के मुताबिक इनके पास मात्र 75 हजार रुपये की नकद हैं। इसके अलावा पत्नी श्रद्धा पुनिया के पास नकद 40 हजार रुपये हैं। तनुज के तीन बैंक खातों में करीब सवा नौ लाख रुपये हैं। पत्नी के एक खाते में 16 हजार, 512 व दूसरे में 92 हजार तीन सौ रुपये हैं। तनुज के पास दो कार हैं जिनकी कीमत 25 लाख है। उनकी पत्नी के पास दो कार व सोने-चांदी व हीरे के आभूषण हैं, जिनकी कीमत एक करोड़, 10 लाख, दो हजार, 375 रुपये है। तनुज के पास रामनगर के सेमराय में 1.227 हेक्टेयर जमीन है, जबकि पत्नी श्रद्धा पुनिया के पास 1.1360 हेक्टयर जमीन अयोध्या जिले के सोहावल में और गोमती नगर के सरस्वती अपार्टमेंट में फ्लैट है। तनुज के खिलाफ कोई भी आपराधिक मुकदमा नहीं है।

    दिनेश कुमार के पास नकदी 40 हजार : हैदरगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश कुमार रावत की पत्नी आरती रावत सिद्धौर की ब्लाक प्रमुख हैं। दिनेश के पास 40 हजार व पत्नी के पास 60 हजार रुपये नकद हैं। दिनेश के बैंक खाते में 17 हजार, 494 रुपये हैं। वहीं, पत्नी के खाते में 29 हजार, 991 रुपये हैं। दिनेश के पास दो कार वाहन हैं। बीमा पालिसी है। इनकी कीमत 36 लाख, 42 हजार, 995 रुपये है। पत्नी के पास भी सोने-चांदी के आभूषण व बीमा पालिसी है। इनकी कीमत 15, लाख 46 हजार, 296 रुपये है। दिनेश के पास ग्राम मीरापुर में 01.160 हेक्टेयर जमीन है।