Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barabanki News: सामने से आ रही कार ने मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 06:19 AM (IST)

    बाराबंकी के सूरतगंज में डीजल लेकर घर लौट रहे सुरेश यादव नामक एक बाइक सवार को एक कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। रामनगर-फतेहपुर मार्ग पर जफरपुर मोड़ के पास हुई इस घटना के बाद राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत। फाइल फोटो

    संवादसूत्र, सूरतगंज, (बाराबंकी)। डीजल लेकर बाइक से घर लौट रहे बाइक सवार को कार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई। सोमवार सुबह जानकारी होने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर के जफरपुर मजरे मामपुर निवासी 45 वर्षीय सुरेश यादव 31 अगस्त की शाम रामनगर-फतेहपुर मार्ग पर खालिसपुर स्थित पेट्रोल पंप से डीजल लेकर लौट रहे थे। जफरपुर मोड़ के पास फतेहपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने सामने से उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

    राहगीरों ने उन्हें देखकर परिवारजन को सूचना दी और एंबुलेंस से रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्राथमिक उपचार देकर डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया, लेकिन गंभीर हालत देखकर वहां से उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ राममनोहर लोहिया अस्पताल रेफर किया गया।

    वहां ले जाते समय सुरेश ने रास्ते में दम तोड़ दिया तो परिवारजन शव लेकर घर चले आए। परिवार में हादसे के बाद मातम छा गया। सोमवार सुबह सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

    सुढियामऊ चौकी इंचार्ज राम अवतार ने बताया कि घटनास्थल से मिली कार की नंबर प्लेट से कार की पहचान की जा रही है।

    बच्चों के सिर से उठा साया

    सुरेश यादव के चार बच्चे हैं, जिसमें बड़ी बेटी सोनी 20, पंकज यादव 18, विकास यादव 14 और अंजलि 10 वर्षीय है। हादसे से इन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।

    comedy show banner