यूपी में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, फर्जी शिकायत निस्तारण पर असिस्टेंट इंजीनियर समेत तीन निलंबित
बिजली विभाग में फर्जी शिकायत निस्तारण का मामला सामने आया है। बाराबंकी में सहायक अभियंता अवर अभियंता और जूनियर मीटर टीजीटू को निलंबित कर दिया गया है। उपभोक्ता ने अपने खराब बिजली मीटर को बदलवाने के लिए शिकायत की थी लेकिन विभाग ने बिना मीटर बदले ही फर्जी तरीके से शिकायत का निस्तारण कर दिया। अब विभाग ने तीनों को निलंबित कर दिया है।

जागरण संवाददाता, बाराबंकी। फर्जी शिकायत निस्तारण करने के मामले में बिजली विभाग के सहायक अभियंता, अवर अभियंता व जूनियर मीटर टीजीटू को निलंबित कर दिया गया।
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
ट्रिपिंग बनी मुसीबत, नागरिकों को नहीं मिल पा रही बिजली
वहीं सुलतापुर जिले में गर्मी शुरू होते ही ट्रिपिंग होने लगी है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में हर 20 मिनट पर आपूर्ति ठप हो जाने से नागरिकों की समस्याएं बढ़ने लगी हैं। शुक्रवार को नरायनपुर फीडर से हर एक घंटे पर अघोषित कटौती किए जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शनिवार को गभड़िया में हर 10 मिनट पर ट्रिपिंग से लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित हुए।
अंकारीपुर, छरौली, दूबेपुर, आरडीह, लाखीपुर, अहिमाने आदि गांवों में अघोषित कटौती का क्रम जारी है। इन गांवों में लोगों को रोस्टर के हिसाब से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। नरायनपुर निवासी राजेश सिंह ने बताया कि होली के दिन सुबह से लेकर देरशाम तक अघोषित कटौती की गई। हर एक घंटे पर कटौती किए जाने से लोगों को परेशानी हुई।
इस दौरान विभाग के टीपी नगर उपकेंद्र के व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े लोगों ने कटौती से परेशान होकर इसका कारण जानने के लिए संदेश प्रसारित किया, लेकिन जिम्मेदार बिजलीकर्मी बेफिक्र दिखे।
गभड़िया निवासी किशन कुमार, मंगरू ने बताया कि शनिवार की सुबह से ही अघोषित कटौती का क्रम देरशाम तक चलता रहा। इससे लोगों को दैनिक कामकाज निपटाने में परेशानी हुई। अंकारीपुर निवासी राकेश कुमार ने बताया कि सुबह के समय कटौती किए जाने से लोगों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। इससे पेयजल के लिए लोगों को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी पशुपालकों को होती है। पशुओं की प्यास बुझाने के लिए पशुपालक हैंडपंप का सहारा लेने को मजबूर होते हैं।
छरौली निवासी संतोष कुमार, बृजेश, राकेश कुमार ने बताया कि अब गर्मी का एहसास होने लगा है। बिजली आपूर्ति की दशा अब बिगड़ने लगी है। यहां लोगों को 12 घंटे बिजली मिलना मुश्किल हो रहा है। लाखीपुर निवासी जगेसर प्रसाद, शीतला प्रसाद ने बताया कि बीते गुरुवार से हर दस मिनट ट्रिपिंग की जा रही है।
शनिवार को भी ट्रिपिंग का क्रम जारी रहा। लोड बढ़ने से होती है ट्रिपिंग अधिशासी अभियंता पवन कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर लोड बढ़ने से ट्रिपिंग होती है। जहां से शिकायतें मिलती हैं। वहां बिजलीकर्मियों को भेजकर निस्तारण कराया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।