Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यालय नहीं पहुंचे बीईओ, खाली रही कुर्सी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2022 12:38 AM (IST)

    बाराबंकी बीईओ हरख आए दिन कार्यालय से गायब रहते हैं। बुधवार को भी वह 11 बजे तक कार्या

    Hero Image
    कार्यालय नहीं पहुंचे बीईओ, खाली रही कुर्सी

    बाराबंकी : बीईओ हरख आए दिन कार्यालय से गायब रहते हैं। बुधवार को भी वह 11 बजे तक कार्यालय नहीं आए थे। ब्लाक संसाधन केंद्र सतरिख पर बीईओ की कुर्सी खाली, कार्यालय में सन्नाटा पसरा था। यह कोई नया मामला नहीं है। यह आए दिन कार्यालय से गायब रहते हैं। एक बड़े नेता का खुद को रिश्तेदार बताकर उच्चाधिकारियों पर रौब गांठते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यालय में सन्नाटा के साथ ही परिसर में घोड़ा और कुत्ते घूम रहे थे। साथ ही परिसर में बड़ी-बड़ी झाड़ झंकाड़ उगी थी। कुछ बेसहारा पशु उसी में घास चर रहे थे। 10 बजे से चार न्याय पंचायतों के शिक्षकों की ब्लाक संसाधन केंद्र के हाल में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। 11 बजे तक बैठक में शामिल होने के लिए अध्यापकों का आवागमन जारी था। बैठक में शामिल होने से पहले कुछ शिक्षक साहब से मिलने के लिए उनके कार्यालय में पहुंचे। बीईओ के कार्यालय में मौजूद न होने से शिक्षक लौट पड़े और मासिक संकुल बैठक में शामिल हो गए।

    इनसेट : परिसर में उगीं झाड़ियां

    ब्लाक संसाधन केंद्र सतरिख का परिसर झाड़-झंखाड़ और कूड़ा-कचरे से पटा है। ऐसा लगता है वर्षों से यहां सफाई नहीं कराई गई। अंदर कमरों में पड़ी कुर्सी और मेज पर धूल की मोटी परत जमा मिली। बाहर परिसर में झाड़-झंखाड़ कूड़े कचरे के ढेर लगे मिले।

    ---

    मैं डाक्टर के यहां आया हूं। अभी तक कार्यालय नहीं पहुंच सका हूं।

    अश्वनी प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी, हरख।

    ----

    कार्यालय में समय से आने और न जाने की जांच कराई जाएगी। इस मामले में सख्ती से कदम उठाया जाएगा। राजेश वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षण/प्रभारी बीएसए।

    comedy show banner
    comedy show banner