बच्चों की उपस्थिति में प्रदेश में प्रथम स्थान पर बाराबंकी, रोज 2 लाख से ज्यादा बच्चे आ रहे स्कूल
बाराबंकी जिला प्रेरणा एप के माध्यम से छात्रों की उपस्थिति दर्ज करने में प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है। यहां प्रतिदिन औसतन दो लाख 36 हजार छात्र-छात्राएं विद्यालय आ रहे हैं। शिक्षा विभाग ने इस उपलब्धि के लिए जिले की सराहना की है और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह सफलता प्रेरणा एप की प्रभावी निगरानी और क्रियान्वयन का परिणाम है।

जागरण संवाददाता, बाराबंकी। परिषदीय विद्यालयों में प्रेरणा एप से बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी रैंकिंग में बाराबंकी प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है। यहां दो लाख 72 हजार बच्चों में से प्रतिदिन दो लाख 36 हजार छात्र-छात्राएं स्कूल आ रहे हैं।
दूसरे स्थान पर संतकबीरनगर, तीसरे पर शामली, चौथे पर सुलतानपुर जनपद है। कानपुर देहात पांचवें, अमेठी छठे, बागपत सातवें, कन्नौज आठवें, अंबेडकरनगर नौवें और हमीरपुर जिले का नाम 10वें पायदान पर है।
शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण पोर्टल प्रेरणा एप पर प्रतिदिन स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति संख्या भरी जाती है और दोपहर में भोजन करते हुए फोटो भी अपलोड की जाती है। यह प्रक्रिया प्रदेश के प्रत्येक विद्यालय में संचालित है।
साथ ही, रिसोर्स पर्सन और खंड शिक्षा अधिकारी भी निरीक्षण फोटो एप पर अपलोड करते हैं। प्रेरणा एप की निगरानी के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने जिलों की रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें बाराबंकी के 2318 स्कूलों में पंजीकृत दो लाख 72 हजार 549 बच्चों में से दो लाख 36 हजार 737 विद्यार्थी प्रतिदिन स्कूल आ रहे हैं, जिसका प्रतिशत 86.86 प्रतिशत है।
टॉप टेन में शामिल मंडल के चार जिले
बेसिक शिक्षा विभाग से जारी रैंकिंग में टाप टेन में अयोध्या मंडल के चार जिले शामिल हैं, जिसमें बाराबंकी के अतिरिक्त सुलतानपुर 84.5 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ चौथे नंबर पर आया है। छठे स्थान पर अमेठी है, जहां 82.25 प्रतिशत बच्चे प्रतिदिन स्कूल आ रहे हैं।
अंबेडकरनगर में विद्यार्थी उपस्थिति प्रतिशत 81.85 है, जो सूची में नौवें स्थान पर है। राजधानी के आसपास वाले जिलों में हरदोई 39वें, अयोध्या 41वें, सीतापुर 53वें, बहराइच 60वें, गोंडा 61वें, लखनऊ 67 और रायबरेली 75वें स्थान पर है।
सौ प्रतिशत वाले 10 विद्यालय चिह्नित
बाराबंकी के 10 विद्यालय ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जिनमें बच्चों की उपस्थिति सौ प्रतिशत है। अब यहां के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इन विद्यालयों का उदाहरण अन्य स्कूलों के सामने प्रस्तुत की जाएगी, ताकि सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाई जा सके। वहीं, 10 विद्यालय ऐसे भी चिह्नित किए गए हैं, जो सबसे पीछे हैं। इन पर कार्यवाही होगी।
प्रेरणा एप पर दर्ज विद्यार्थी उपस्थिति से प्रदेश स्तर की रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें बाराबंकी प्रथम स्थान पर है। जिले के उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
संतोष देव पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाराबंकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।