यूपी के इस जिले में एक हजार प्राथमिक विद्यालयों में लगेंगी सीट और बेंच, 23 बनेंगे नए भवन; शासन ने दी स्वीकृति
बाराबंकी जिले में जर्जर परिषदीय विद्यालयों के नवीनीकरण को शासन ने मंजूरी दी है। एक हजार प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर लगेगा जिससे छात्रों को अब टाट-पट्टी पर नहीं बैठना पड़ेगा। 19 नए प्राथमिक और चार उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन बनेंगे साथ ही दिव्यांग शौचालय भी बनाए जाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय त्रिवेदीगंज का भी नया भवन बनेगा। बजट का इंतजार है जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

संवाद सूत्र, बाराबंकी। जिले में जर्जर हो चुके परिषदीय विद्यालयों के भवन को नया बनाने के लिए शासन ने स्वीकृति दे दी है। प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के भवन बनाए जाएंगे। इसके अलावा अतिरिक्त कक्ष और स्कूलों के भवन की मरम्मत होगी। करीब एक हजार विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था कराई जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक जिलों से भेजी गई कार्ययोजना को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने मंजूरी दे दी है। इसमें बाराबंकी भी शामिल है। यहां जर्जर हो चुके प्राथमिक भवनों को ध्वस्त कर उनकी जगहों पर 19 नए भवनों का निर्माण होगा।
चार उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भी भवन बनाए जाएंगे। 52 स्कूल ऐसे हैं, जहां पर दिव्यांग शौचालय नहीं हैं, वहां पर आधुनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। विकास खंड त्रिवेदीगंज में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का नया भवन निर्मित होगा। मंजूरी मिल चुकी है, बजट का इंतजार है। 44 स्कूल ऐसे भी हैं, जहां पर बच्चों की संख्या अधिक होने पर अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता है। 17 विद्यालयों की मरम्मत कराई जाएगी।
टाट-पट्टी पर अब नहीं बैठेंगे बच्चे
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एक हजार प्राथमिक विद्यालयों की कार्ययोजना निदेशालय भेजी गई है। यहां बच्चों के लिए सीट और बेंच लगाई जाएंगी। अभी छात्र-छात्राएं टाट-पट्टी पर बैठ रहे हैं। एक हजार विद्यालयों में फर्नीचर लगने के बाद शतप्रतिशत कार्य पूर्ण हो जाएगा। जिले के सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालय सीट और बेंच से पहले से ही संतृप्त हो चुके हैं।
यहां बनेंगे नए भवन
बंकी के प्राथमिक विद्यालय फैजुल्लागंज, आलापुर, शाहबपुर, दरियाबाद के खजुरी, देवा के अंबारपुर, फतेहपुर के गौरासैलक, बछराजमऊ में भवन बनाए जाएंगे। मसौली के नेवला करसंडा, जकरिया, निंदूरा का कोढ़वा, सूरतगंज के हेतमापुर, लोहारपुर, मथुरा, सोहाई, पर्वतपुर, बनबिझला, धनौलिया, बिंदौरा, त्रिवेदीगंज के गुरुदत्तखेड़ा में नया भवन बनेगा। वहीं, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में निंदूरा के अनवारी, काजी बेहटा, पिंडसवां, सूरतगंज के मोहम्मदपुर खाला में भवन बनाए जाएंगे।
जर्जर भवनों की मरम्मत होगी। नए भवन बनाए जाएंगे, अतिरिक्त और बीआरसी केंद्र के निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है। एक बड़ी कार्ययोजना शासन स्तर पर पास हो चुकी है। बजट आते ही निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।- संतोष देव पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।