Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाराबंकी में हुए हादसों में युवक समेत दो लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 08:59 PM (IST)

    बाराबंकी में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image

    जागरण टीम, बाराबंकी। अयोध्या से भगवान श्रीराम के दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों में लखनऊ के एक युवक की मौत और दो हादसे में घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी त्रिवेदीगंज से रेफर कर दिया गया है, यह युवक गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दूसरे हादसे में पैदल जाते वक्त युवक को बोलेरे ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मृत्यु हो गई। तीसरे हादसे में दो लोग और घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    त्रिवेदीगंज: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे लोनीकटरा के कबूलपुर गांव के पास हादसा हुआ। लखनऊ के गोसाईगंज के जगमोहन पुरवा निवासी सूरज यादव अपने दो साथियों गुजरात प्रांत के अशोक व गोपाल मिश्र के साथ अयोध्या से दर्शन कर बाइक से वापस लखनऊ जा रहे थे। जहां बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीनों युवक घायल हो गए।


    गोसाईगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने अशोक को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्य का कहना है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में एक की मौत व दो घायल हुए हैं।


    लोनीकटरा के हुसैनाबाद गांव निवासी अरुण कुमार गौतम गांव से बाहर बने पोल्ट्री फार्म पर काम करता था। मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे फार्म से काम खत्म कर पैदल वापस घर जा रहा था। हाईवे पर पीछे से आ रही अज्ञात बोलेरो की टक्कर से घायल हो गया। पुलिस ने गंभीर घायल को सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है था। इलाज के दौरान बुधवार भोर उसकी मौत हो गई।

     

    रामसनेहीघाट: रामपुर राय साहब गांव निवासी करीब 70 वर्षीय केशव राम बुधवार सुबह अपनी साइकिल से खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे कुड़वासा गांव निवासी बाइक सवार देशराज की बाइक अनियंत्रित होकर साइकिल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।