Updated: Thu, 29 May 2025 08:49 PM (IST)
बाराबंकी में पुलिस ने पंकज हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी ने बताया कि पंकज उसकी चचेरी बहन को परेशान करता था जिसके चलते उसकी हत्या की गई। आरोपियों ने पंकज को लखनऊ घुमाने के बहाने ले जाकर शराब पिलाई और फिर नहर में डुबोकर मार डाला। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
संवादसूत्र, निंदूरा (बाराबंकी)। पकंज हत्याकांड का राजफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार मुख्य आरोपित ने पुलिस को बताया कि पंकज उसकी चचेरी बहन को परेशान करता था, इसलिए साजिश के तहत उसकी हत्या की थी। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कुर्सी थाना के ग्राम दक्खिन टोला निवासी कमलेश के 19 वर्षीय पुत्र पंकज उर्फ संजय को 18 मई को गांव के ही लालजी व बाड़ा मुहल्ला निवासी मुस्तफा लखनऊ घूमने के बहाने बुलाकर ले गए थे। बताया जाता है कि दोनों ने पंकज के साथ लखनऊ के संसारपुर गांव में शराब पार्टी की
इसके बाद साजिश के तहत तीनों लखनऊ के बीबीडी थाना अंतर्गत स्थित इंदिरा नहर में नहाने गए। जहां लालजी और मुस्तफा ने पंकज के सिर पर पत्थर से वारकर उसकी हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया। इसके बाद दोनों ने पंकज की बाइक लाकर मित्तई पुल के पास खड़ी कर दी थी।
शाम तक वापस न आने पर मृतक के पिता ने दोनों युवकों से पूछा भी तो उन्होंने सही जवाब नहीं दिया था। बेखौफ थाने गए थे आरोपित : दूसरे दिन को भी देर शाम तक पंकज वापस नहीं आया तो पीड़ित पिता कमलेश ने 19 मई को कुर्सी थाने गुमशुदगी की सूचना दी।
किसी को उन पर शक न हो, इसलिए लालजी और मुस्तफा मृतक के पिता के साथ थाने भी गए थे। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद कुर्सी पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। आखिरकार हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने लालजी और मुस्तफा को 29 मई को कुर्सी नहर के मदारपुर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए लालजी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पंकज उसकी चचेरी बहन को परेशान करता था। इस कारण उसने अपने दोस्त मुस्तफा के साथ मिलकर पंकज की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था। किसी को शक न हो, इसलिए उसकी बाइक मित्तई नहर के पास खड़ी कर दी थी।
कुर्सी थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि वारदात का राजफाश करने के बाद गुमशुदगी को हत्या के मुकदमे में संशोधित कर दोनों आरोपितों को जेला गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।