Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barabanki News: दहेज के लिए दिया तीन तलाक, पीटकर घर से निकाला; दो बार गर्भपात कराने का भी आरोप

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:47 PM (IST)

    बाराबंकी में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाला गया जबकि दूसरी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। रामनगर पुलिस ने तीन तलाक और हैदरगढ़ पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। पहली पीड़िता मंतशा बानो को पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक दिया।

    Hero Image
    दहेज के लिए दिया तीन तलाक, पीटकर घर से निकाला।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, बाराबंकी। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने एक विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से भगा दिया, जबकि एक अन्य विवाहिता को प्रताड़ित कर मारपीट कर ससुराल से निकाला गया। रामनगर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपित पति, जेठ तथा जेठानी पर तीन तलाक का मुकदमा लिखा है, जबकि हैदरगढ़ पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर कस्बा निवासी मो. इशरार की पुत्री मंतशा बानो का निकाह 2015 में सीतापुर के थाना महमूदाबाद के मोतीपुर निवासी जैनुल पुत्र मन्ना के साथ हुआ था। मंतशा ने बताया कि निकाह के समय दिए गए दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं थे, जिस कारण आएदिन मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। कुछ दिन बाद से ससुरालीजन उससे तीन लाख रुपये, सोने की चेन मांग करने लगे।

    मांग पूरी न होने पर पति जैनुल, जेठ फारूख व जेठानी शायरा उसे मारते पीटते और भूखा रखते थे। पति, जेठ और जेठानी के बहकावे में आकर दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहे हैं। महिला ने ससुरालीजन पर धोखे से दो बार गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार सात जुलाई को पति ने तीन तलाक देकर मारापीटा और घर से भगा दिया। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस को मामले में सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    परेशान होकर विवाहिता ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर रामनगर पुलिस ने आरोपित पति, जेठ व जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    तिवारीपुर निवासी रेनू पाल का विवाह नौ फरवरी 2021 को लखनऊ के मोहनलालगंज के बैरी सालपुर निवासी अनूप कुमार से हुआ था। रेनू का आरोप है कि पिता ने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन फिर भी दहेज में बुलेट व दो लाख रुपये के लिए उसे ससुराल से भगा दिया गया था। तब से वह अपने मायके में रह रही है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, जिस पर पति अनूप कुमार, सास सावित्री, ननद कांति, जेठ अजय पाल, जेठानी मीनू पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें- पुलिस की मौजूदगी में हुआ हिमांशु के शव का अंतिम संस्कार, सुसाइड नोट ल‍िख मेडिकल स्टोर में फांसी लगाकर दी थी जान