Barabanki News: दहेज के लिए दिया तीन तलाक, पीटकर घर से निकाला; दो बार गर्भपात कराने का भी आरोप
बाराबंकी में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाला गया जबकि दूसरी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। रामनगर पुलिस ने तीन तलाक और हैदरगढ़ पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। पहली पीड़िता मंतशा बानो को पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक दिया।

संवाद सूत्र, बाराबंकी। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने एक विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से भगा दिया, जबकि एक अन्य विवाहिता को प्रताड़ित कर मारपीट कर ससुराल से निकाला गया। रामनगर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपित पति, जेठ तथा जेठानी पर तीन तलाक का मुकदमा लिखा है, जबकि हैदरगढ़ पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लिखा है।
तिवारीपुर निवासी रेनू पाल का विवाह नौ फरवरी 2021 को लखनऊ के मोहनलालगंज के बैरी सालपुर निवासी अनूप कुमार से हुआ था। रेनू का आरोप है कि पिता ने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन फिर भी दहेज में बुलेट व दो लाख रुपये के लिए उसे ससुराल से भगा दिया गया था। तब से वह अपने मायके में रह रही है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, जिस पर पति अनूप कुमार, सास सावित्री, ननद कांति, जेठ अजय पाल, जेठानी मीनू पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।