Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barabanki News : बाराबंकी में स्कूल में पढ़ते-पढ़ते हुए बेहोश हुई छात्रा, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 06:00 PM (IST)

    Barabanki News छात्रा नंदिनी वर्मा साइलेंट अटैक की शिकार हुई है। एक जुलाई को सेंट एंथोनी कालेज गेट पर छात्र अखिल की मृत्यु भी अचानक बेहोश होने के बाद हुई थी। उस घटना को लोग अभी तक भूल नहीं पाए थे कि शुक्रवार को छात्रा की मौत ने हर किसी को न केवल झकझोर दिया बल्कि मंथन के लिए विवश कर दिया है।

    Hero Image
    सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग, में कक्षा 11 की छात्रा दिनी वर्मा

    संवाद सूत्र, जागरण बाराबंकी : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग, में कक्षा 11 की छात्रा ने शुक्रवार को क्लास में ही दम तोड़ दिया। छात्रा नंदिनी वर्मा कक्षा में अचानक बेहोश हो गई। बमुश्किल दस मिनट में स्कूल प्रशासन ने तत्काल उसे जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि छात्रा नंदिनी वर्मा साइलेंट अटैक की शिकार हुई है। एक माह के अंदर शहर में ऐसी दूसरी घटना हुई है। एक जुलाई को सेंट एंथोनी कालेज गेट पर छात्र अखिल की मृत्यु भी अचानक बेहोश होने के बाद हुई थी।

    उस घटना को लोग अभी तक भूल नहीं पाए थे कि शुक्रवार को छात्रा की मौत ने हर किसी को न केवल झकझोर दिया, बल्कि मंथन के लिए विवश कर दिया है। सहपाठी और शिक्षक स्तब्ध हैं। परिवारीजन का करुण क्रंदन देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।

    घटना शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजकर 48 मिनट पर हुई। टिकैतनगर के नियामतगंत के राजितराम की 16 वर्षीय पुत्री नंदिनी वर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। वह श्रावस्ती नगर में किराए के कमरे में अपनी दो बहनों सुधा व सविता के साथ रहकर पढ़ाई करती है। सुधा व सविता शहर के एक निजी संस्थान में कोचिंग करती हैं।

    बताया जाता है कि नंदिनी सुबह तक पूरी तरह स्वस्थ थी और सामान्य रूप से कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। कालेज के आचार्य आशीष सिंह ने बताया कि छात्रा ने लंच किया और लंच के बाद पांचवें पीरियड में पढ़ाई की और छठे पीरियड की शुरुआत होते ही अचानक बेहोश हो गई।

    सहपाठियों ने उसे संभाला और तत्काल शिक्षक उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। ट्रामा सेंटर में ईएमओ डा. अभिषेक प्रकाश ने छात्रा की दो बार ईसीजी कराई और सीपीआर भी दिया। फिर उन्होंने मृत घोषित कर दिया। मृतका की नाक से खून आ गया और मुंह से झाग भी निकलने लगा था।

    प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना से पांच मिनट पहले नंदिनी पूरी तरह से स्वस्थ दिख रही थी और अपने साथियों से बातचीत कर रही थी। वह कालेज की मेधावी छात्रा थी। हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में उसने 87.66 प्रतिशत अंक हासिल कर कालेज की टॉप टेन सूची में स्थान बनाया था।

    सीएमएस डा. वीपी सिंह ने बताया कि छात्रा को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। अस्पताल चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि मृतका के स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। शव लेकर वह गांव चले गए।

    comedy show banner
    comedy show banner