Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाराबंकी में भीम आर्मी के पदाधिकारी का फंदे से लटका मिला शव, पुलिस पर गंभीर आरोप

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 05:52 PM (IST)

    बाराबंकी में भीम आर्मी के एक नेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस और विरोधियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मृतक के परिवार पर मारपीट का मामला दर्ज था। एक सुसाइड नोट में पुलिस पर रिश्वत मांगने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    भीम आर्मी के न्याय पंचायत अध्यक्ष ने फांसी लगाकर दी जान।- फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, बाराबंकी। भीम आर्मी के न्याय पंचायत अध्यक्ष ने फांसी लगाकर जान दे दी। पांच दिन पहले मृतक, उसके पुत्र व भाई सहित पांच पर मारपीट का मुकदमा लिखा गया था। आरोप है कि पुलिस व विपक्षियों की प्रताड़ना से युवक ने जान दी है। मामले में एक सुसाइड नोट प्रसारित हो रहा है, जिसमें जैदपुर पुलिस व विपक्षियों पर आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, यह सुसाइड नोट न तो पुलिस काे मिला है, न ही परिवारजन के पास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैदपुर के मौथरी निवासी अशोक कुमार राजमिस्त्री थे, जिससे वह जीवन-यापन करते थे। 30 सितंबर की सुबह उनका शव गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटका पाया गया। मृतक के पुत्र रवि कुमार ने बताया कि 25 सितंबर को गांव के रामू से रुपये लेनदेन में विवाद हो गया था, जिसमें आरोपित ने पिता, चाचा व उस पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया था और इसके बाद घर में घुसकर मारपीट व अभद्रता की।

    दूसरे दिन 26 सितंबर को रवि की मां भी मुकदमा लिखाने थाने गई तो कार्रवाई के बजाय उनको ही रोक लिया गया। मृतक के पुत्र रवि व भाई धर्मराज ने बताया कि सुसाइड नोट में थानाध्यक्ष व एक दारोगा पर 75 हजार रुपये मांगने की बात सहित कुछ लोगों पर आरोप लगाया गया है। पुलिस पर रुपये न देने पर फर्जी मुकदमे में भी फंसाने की धमकी देने का आरोप है, जिससे पिता बहुत अपमानित व उपेक्षित महसूस कर रहे थे और भयभीत थे। इसके चलते 30 सितंबर की रात गांव के बाहर पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

    ग्रुप पर भेजा सुसाइड नोट

    जो सुसाइड नोट अशोक का बताया जा रहा है, वह केवल इंटरनेट मीडिया पर देखा गया है। उसकी मूल प्रति न तो पुलिस को मिली है न ही परिवारजन के पास है। बताया जाता है कि जान देने से पहले अशोक ने भीम आर्मी वाले ग्रुप में यह सुसाइड नोट डाला था।

    मृतक पर मारपीट का मुकदमा लिखा गया था। जिस सुसाइड नोट की बात कही जा रही है, वह बरामद नहीं हुआ है। पूरे प्रकरण की हर बिंदु पर जांच कराई जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।- अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक