Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barabanki News : 'साहब मेरी पत्नी मायके चली गई है, मुझे मिलवाने ले चलो', पुलिस ने किया इंकार तो युवक ले आया पेट्रोल से भरी बोतल

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 08:21 PM (IST)

    इस मामले में पुलिस उसके साथ जाने से मना कर दिया। इसके बाद मोहित शुक्ला कोतवाली से बाहर चला गया और कुछ भी देर में वापस आकर बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर अपने ऊपर डालने लगा। मौजूद पुलिस कर्मियों ने दौड़कर उसको घेर लिया और उसके हाथ से बोतल छीन लिया। एसओ संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी पर केस दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    संवादसूत्र, सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी) मायके में रह रही नाराज पत्नी व पुत्र से मिलने के लिए युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

    कोतवाली बदोसराय परिसर में दोपहर थाना समाधान दिवस के बाद कोतवाली व कस्बा रामसनेहीघाट के मोहित शुक्ला ने पहुंच कर पुलिस को बताया कि कोतवाली बदोसराय के अरियामऊ में उसकी ससुराल है। उसका बच्चा व पत्नी वहीं पर रह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले भी दर्ज हैं कई मुकदमे

    मोहित ने बच्चे से मिलाने के लिए पुलिस को बताया कि उसका लड़का चोट खा गया है। वह उससे मिलना चाहता है। जब पुलिस ने उसकी ससुराल में संपर्क किया, तो पता चला की उससे विवाद के चलते पत्नी खुशबू शुक्ला ससुराल नहीं जा रही है। वह कई बार वहां जाकर मारपीट कर चुका है। उसके लड़के को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है। मोहित शुक्ला अपराधी किस्म का व्यक्ति है, जिस पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

    इस मामले में पुलिस उसके साथ जाने से मना कर दिया। इसके बाद मोहित शुक्ला कोतवाली से बाहर चला गया और कुछ भी देर में वापस आकर बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर अपने ऊपर डालने लगा। मौजूद पुलिस कर्मियों ने दौड़कर उसको घेर लिया और उसके हाथ से बोतल छीन लिया। पत्नी ने इसके ऊपर पहले ही दहेज उत्पीड़न मुकदमा दर्ज करा चुकी है। मोहित पर रामसनेहीघाट में आठ व अयोध्या के पटरंगा में एक व बदोसराय में भी एक मुकदमा दर्ज हैं।

    एसओ संतोष कुमार ने बताया कि मोहित ने पुलिस पर बच्चे से मिलाने का दबाव बनाने के लिए आत्मदाह करने का नाटक किया था। मोहित पर ज्वलनसील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

    यह भी पढ़ें : UP Police Bharti : एक दिन में हो गया 10 साल छोटा, पकड़ा गया फर्जीवाड़ा- पुलिस की नौकरी पाने के लिए युवक ने लगाई थी तरकीब