मेंथॉल का इंटरनेशनल हब बना बाराबंकी
बाराबंकी : मेंथा ऑयल उत्पादन में भारत को पूरे विश्व में नंबर एक का मुकाम दिलाने में बाराबंकी के किसा ...और पढ़ें

बाराबंकी : मेंथा ऑयल उत्पादन में भारत को पूरे विश्व में नंबर एक का मुकाम दिलाने में बाराबंकी के किसानों का योगदान है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मेंथा ऑयल और क्यूब के प्रतिदिन का मूल्य बाराबंकी से तय होता है। बीते एक दशक से सबसे बड़े मेंथॉल एक्सपोर्टर का केंद्र बाराबंकी बना है। यहां सर्वाधिक मेंथा की फसल होने के कारण उत्पादन आवक के आधार पर अंतरराष्ट्रीय बाजार भाव निर्धारण किया जाता है।
मेंथा की नकदी फसल से यहां के किसानों की मालीहालत बदल रही है। जिले में करीब 70 प्रतिशत किसान मेंथा की खेती कर अधिकाधिक मेंथा ऑयल उत्पादन कर रहे हैं। यहां तीन लाख किसान मेंथा की खेती करते हैं। जिसमें यूपी सबसे आगे है।
विश्व में भारत अग्रणी : मेंथा ऑयल उत्पादन में विश्व में भारत नंबर एक पर है। भारत में 3100 मीट्रिक टन मेंथा ऑयल उत्पादित होता है, जबकि चीन में 2000 मीट्रिक टन है। इसके अलावा यूरोप में 1900 और यूएसए में 1800 मीट्रिक टन उत्पादित हुआ है। हमारा देश सर्वाधिक मेंथा उत्पादन में इस बार आगे हो गया है।
80 प्रतिशत भागीदारी बाराबंकी की : पूरे भारत का 80 प्रतिशत मेंथा का उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है। जहां बाराबंकी मेंथा उत्पादन में अव्वल है। यह जिला ऐसा है, जहां सवा लाख हेक्टेयर में मेंथा की खेती होती है। 20 प्रतिशत मेंथा देश के अन्य प्रदेशों में उगाया जाता है।
मसौली है केंद्र : जिले के मसौली का मेंथा ऑयल के बाजार में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम है। मसौली बाजार इंटरनेट पर भी फीड है। इस बाजार से मेंथा ऑयल का भाव लेकर देश और अंतरराष्ट्रीय बाजार पर जारी होता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।