Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाराबंकी में बिना मान्यता के विधि पाठ्यक्रम चलाने पर विश्वविद्यालय के खिलाफ एफआईआर दर्ज

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 02:03 AM (IST)

    बाराबंकी में श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय के गेट पर छात्र संघ ने बिना मान्यता के विधि पाठ्यक्रम चलाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और अन्य छात्रों के बीच झड़प के बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया। जांच में पाया गया कि विश्वविद्यालय ने बिना मान्यता के 2023-24 और 2024-25 में छात्रों का दाखिला लिया और परीक्षा भी कराई।

    Hero Image
    UP News: बाराबंकी में श्रीराम स्वरूप विश्व विद्यालय फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, बाराबंकी। श्रीराम स्वरूप विवि गेट पर छात्र संघ बिना मान्यता के तीन वर्षों से विधि पाठ्यक्रम संचालित करने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा था। प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व अन्य के बीच झड़प हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर पुलिस की ओर से बल प्रयोग किया गया था। जांच में पाया गया कि विधि पाठ्यक्रम की मान्यता न होने के बावजूद वर्ष 2023-24 और 2024-25 में उक्त पाठ्यक्रम में छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया और परीक्षा भी ली।

    वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जाना उनके भविष्य से खिलवाड़ और निजी विश्वविद्यालय स्थापना संबंधित अधिनियम व नियमावली के विपरीत है। यह तहरीर देते हुए अपर सचिव उच्च शिक्षा डा. दिनेश कुमार ने कोतवाली नगर में देर रात मुकदमा दर्ज कराया है।

    comedy show banner
    comedy show banner