बाराबंकी में बिना मान्यता के विधि पाठ्यक्रम चलाने पर विश्वविद्यालय के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बाराबंकी में श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय के गेट पर छात्र संघ ने बिना मान्यता के विधि पाठ्यक्रम चलाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और अन्य छात्रों के बीच झड़प के बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया। जांच में पाया गया कि विश्वविद्यालय ने बिना मान्यता के 2023-24 और 2024-25 में छात्रों का दाखिला लिया और परीक्षा भी कराई।

संवाद सूत्र, बाराबंकी। श्रीराम स्वरूप विवि गेट पर छात्र संघ बिना मान्यता के तीन वर्षों से विधि पाठ्यक्रम संचालित करने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा था। प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व अन्य के बीच झड़प हो गई।
इस पर पुलिस की ओर से बल प्रयोग किया गया था। जांच में पाया गया कि विधि पाठ्यक्रम की मान्यता न होने के बावजूद वर्ष 2023-24 और 2024-25 में उक्त पाठ्यक्रम में छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया और परीक्षा भी ली।
वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जाना उनके भविष्य से खिलवाड़ और निजी विश्वविद्यालय स्थापना संबंधित अधिनियम व नियमावली के विपरीत है। यह तहरीर देते हुए अपर सचिव उच्च शिक्षा डा. दिनेश कुमार ने कोतवाली नगर में देर रात मुकदमा दर्ज कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।