कैसरबाग बस अड्डे पर जाने के लिए बाराबंकी डिपो की 13 बसों पर रोक, यात्रियों को करनी पड़ रही परेशानी
बाराबंकी से लखनऊ जाने वाली निगम की कुछ बसों को कैसरबाग बस अड्डे पर जाने से रोक दिया गया है जिससे दैनिक यात्रियों को परेशानी हो रही है। पहले चरण में 13 बसों को कमता डिपो तक ही सीमित किया गया है। इस फैसले से बाराबंकी डिपो की आय पर भी असर पड़ रहा है और यात्रियों को कैसरबाग जाने में दिक्कत हो रही है।

संवाद सूत्र, बाराबंकी। लखनऊ को परिवहन सेवा देने वाली निगम की अनुबंधित बसों को कैसरबाग बस अड्डे जाने से रोका गया है। बताया जा रहा है कि शहर के अंदर लगने वाले जाम के दृष्टिगत यह कदम उठाया गया है। पहले चरण में फिलहाल 13 बसों को रोका गया है, जिनका संचालन अब केवल कमता डिपो तक हो रहा है।
इस कदम से दैनिक यात्रियों के लिए समस्या खड़ी हो गई है। बाराबंकी बस अड्डे से कमता का किराया 29 और कैसरबाग का किराया 43 रुपये है।
बाराबंकी डिपो से 118 बसों का संचालन हो रहा है। अधिकांश बसें जिले के दूरस्थ स्थानों से लेकर लखनऊ के कैसरबाग डिपो तक परिवहन सेवाएं देती हैं, लेकिन अब कैसरबाग बस अड्डे तक मिलने वाली इस सेवा पर ग्रहण लगता दिख रहा है।
बताया जा रहा है कि राजधानी के कैसरबाग में लगने वाले जाम के दृष्टिगत बाराबंकी डिपो की बसों को वहां आने से रोकने का आदेश दिया गया है, जिसके अनुपालन ने फिलहाल पहले चरण में 13 अनुबंधित बसों को रोकते हुए उनकी सेवा कमता डिपो तक सीमित कर दी गई है।
मंडलायुक्त लखनऊ के मौखिक बताए जा रहे इस आदेश को लेकर बाराबंकी और कमता दोनों डिपो के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। वहीं, कैसरबाग जाने के लिए अब दैनिक यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जमीला खातून ने बताया कि फिलहाल 13 बसों को कैसरबाग जाने से रोका गया है। चिह्नित की गईं ये बसें केवल कमता डिपो तक संचालित होंगी।
आमदनी पर असर
कैसरबाग डिपो तक बसों के संचालन रोकने से बाराबंकी डिपो की आमदनी पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रह है। वहीं, कमता डिपो पर अचानक बसों की संख्या बढ़ जाने से वहां का संचालन प्रभावित हो रहा है। इसके साथ सबसे अहम पहलू यह है कि दैनिक यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।