Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barabanki News : बाराबंकी में रिश्तों का कत्ल : एक ने प्रेमी के लिए बच्चे को छोड़ा तो दूसरी ने पति का एक किलो सोना चुराया

    Barabanki Crime News पीड़ित मां का आरोप है कि पुत्र की मौत के बाद उनकी विधवा बहू स्वतंत्र हो गई। उसके शहर के ही कुंवर हर्षित राजवीर नामक युवक से अवैध संबंध हो गए। इसको लेकर कई बार घर में विवाद भी हुआ। उसके प्रेमी हर्षित को फोन कराया तो वह हत्या की धमकी देने लगा।

    By Anand Tripathi Edited By: Dharmendra Pandey Updated: Wed, 02 Jul 2025 04:08 PM (IST)
    Hero Image
    बाराबंकी में रिश्तों का कत्ल, दर्ज कराया मुकदमा

    संवादसूत्र, जागरण, बाराबंकी : बीते दो-तीन महीनों में अवैध संबंधों को वरीयता देकर महिलाएं के पवित्र रिश्तों का कत्ल करने के दर्जनों मामले सामने आए हैं। ताजा प्रकरण बाराबंकी का है, यहां अवैध संबंधों की खातिर दो महिलाओं ने सात जन्मों के बंधन को तार-तार कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महिला ने आठ माह के पुत्र को छोड़कर प्रेमी के साथ भागकर विवाह कर लिया। दुधमुंहां अबोध बच्चा अब पिता और दादी की देखरेख में है। एक अन्य महिला अपने कैंसर पीड़ित पति की मौत के करीब आठ माह बाद ही ससुराल में दो बच्चों को छोड़कर घर से करीब एक करोड़ कीमत के जेवरात लेकर अपने आशिक संग चली गई

    कोतवाली नगर के एक मुहल्ला निवासी महिला के तीन पुत्र हैं जो परिवार साथ अलग रहते हैं। उनके सबसे छोटे पुत्र की नगर के एक मुख्य चौराहे पर ज्वैलर्स की दुकान है और उसी में मकान भी है। ब्लड कैंसर के कारण लगभग आठ महीने पहले उसकी मृत्यु हो गई। उसका 14 वर्षीय पुत्र व आठ वर्षीय पुत्री है। पीड़ित मां का आरोप है कि पुत्र की मौत के बाद उनकी विधवा बहू स्वतंत्र हो गई। उसके शहर के ही कुंवर हर्षित राजवीर नामक युवक से अवैध संबंध हो गए। इसको लेकर कई बार घर में विवाद भी हुआ।

    पिता की मौत के बाद 14 वर्षीय पुत्र ने ज्वैलर्स की दुकान संभाली। करीब दस दिन पहले चिकन पाक्स होने के कारण वह दुकान पर कम बैठने लगा। आरोप है कि इसी बीच उसकी मां ने दुकान के लॉकर करीब एक करोड़ रुपये के पुश्तैनी जेवरात चोरी कर अपने आशिक को दे दिया। जिसमें पीड़ित मां व पुत्री के जेवरात भी शामिल हैं।

    बुजुर्ग महिला का पौत्र स्वस्थ होने पर जब दुकान गया तो पता चला कि लॉकर से सोने के सारे गहने गायब हैं। सीसी कैमरा से चेक करने पर बहू गहने निकालती देखी गई। पूरे परिवार को एकत्र कर 28 जून को महिला ने बहू के लखनऊ निवासी भाई के सामने सारी बात रखी।

    तब बहू ने चोरी की बात स्वीकार करते हुए सारे गहने वापस मंगवाने की बात कही। इसके बाद वह घर से भाग गई और मोबाइल छोड़ गई। पीड़िता बुजुर्ग ने जब बहू के भाई से उसके प्रेमी हर्षित को फोन कराया तो वह हत्या की धमकी देने लगा, जिसके बाद पीड़ित मां ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर बहू व उसके प्रेमी पर मुकदमा दर्ज कराया है।

    रामनगर कोतवाली के गांव के व्यक्ति का विवाह करीब पांच वर्ष पहले पूर्व सीतापुर की युवती से हुआ था। जिनका आठ माह का एक बच्चा भी है। तीन मई 2025 को पति जब घर पर नहीं था तो उसकी महिला ने दुधमुंहे पुत्र को छोड़कर बहराइच के बौंडी थाना के भौरी के प्रवेश नामक युवक के साथ शादी कर ली। पीड़ित के काफी प्रयास पर भी बात नहीं बनी तो 29 जून को प्रवेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विवेचक उपनिरीक्षक संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महिला का पता लगाया जा रहा है।