Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाराबंकी में कार और ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्‍कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

    By Deepak MishraEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 03 Nov 2025 10:43 PM (IST)

    बाराबंकी के देवा-फतेहपुर मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। यह हादसा एक कार और ट्रक की टक्कर के कारण हुआ। मृतकों में प्रदीप रस्तोगी और उनका परिवार शामिल है। दो घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बाराबंकी। कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। बिना नंबर की नई अर्टिगा कार में सवार आठ लोगों में कोई भी अपनी पहचान बताने की स्थिति में न होने से पुलिस व प्रशासनिक अमला भी शिनाख्त में जुटा रहा। देर रात तक मृतकों की शिनाख्त की जा सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवा-फतेहपुर मार्ग पर सोमवार की रात करीब 10 बजे बाराबंकी से एक कार फतेहपुर और फतेहपुर से बाराबंकी की ओर ट्रक जा रहा था। देवा के रसूलपुर के पास स्थित कल्याणी नदी पुल पर दोनों वाहन आपस में टकरा गए। तेज रफ्तार से हुई दुर्घटना में छह की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    घायलों में को जिला अस्पताल भेजा गया है, मृतकों की पहचान कराने में पुलिस प्रशासन को करीब एक घंटे लग गए। डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने मौके की स्थिति देखी और टीम को लगाकर परिवार की पहचान कराई।

    बिना नंबर प्लेट की नई अर्टिगा कार फतेहपुर कस्बे के वासू गुप्ता की बताई जा रही है। चालक मोहम्मदपुर खाला के खड़ेरा निवासी श्रीकांत शुक्ला है, जो फतेहपुर के मुंशीगंज निवासी प्रदीप रस्तोगी पुत्र ईश्वरदीन रस्तोगी को लेकर बिठूर कानपुर गया था।

    कार में प्रदीप की पत्नी माधूरी रस्तोगी, 30 वर्षीय बेटा नितिन रस्तोगी, 20 वर्षीय नैमिष के अलावा परिवार के तीन लोग और थे। इसमें प्रदीप, माधूरी, नितिन, नैमिष, चालक श्रीकांत, दादनपुर के इंद्र कुमार मिश्र की मौके पर ही मौत हो गई है। 14 वर्ष का किशोर कृष्णा और दादनपुर के महेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल है, जिसे ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

    प्रदीप के भाई संजीत रस्तोगी ने बताया कि उनके भाई सर्राफा का काम करते थे। यह फतेहपुर कस्बे के बड़े व्यापारी थे, इनकी दुकान भूषण भंडार के नाम से जानी जाती है। वे घायलों का नाम नहीं बता पाए हैं। उन्होंने बताया कि मरने वालों में दुकान की देखरेख करने वाला इंद्र कुमार मिश्रा भी शामिल हैं। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार हो गया।

    देवा सीएचसी के डा. राधेश्याम गोंड ने बताया कि एक ही परिवार के सभी सदस्य हैं, छह की मौत हो चुकी है, दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इसमें एक बुजुर्ग और 14 वर्षीय किशोर शामिल है। मृतकों में एक महिला और पांच पुरुष हैं।

    फतेहपुर कस्बे के रस्तोगी परिवार को लेकर चालक श्रीकांत बिठूर गए थे, जहां से वापस आ रहे थे। कल्याणी नदी पुल पर ट्रक से कार टकरा गई, जिसमें छह की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

    -अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी।