बाराबंकी में 14 बंदरों की मौत से हड़कंप, मुंह में गेहूं, चना और मटर जैसी चीजें मिलने से जहर देकर मारने की आशंका
बाराबंकी में दो दिनों में 14 बंदरों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। वन विभाग ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पोस्टमार्टम में बंदरों के मुंह से चना गेहूं और मटर के अवशेष मिले हैं जिससे विषाक्त पदार्थ देने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार बंदरों के शव कहीं बाहर से लाकर डाले गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बंदरों के मुंह में मिले, चना, गेहूं व मटर के अवशेष
संवाद सूत्र, बाराबंकी । दो दिन में 14 बंदरों के शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। वन दारोगा ने मामले में अज्ञात लाेगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक बंदरों के मुंह से अनाज के अवशेष मिले हैं। पोस्टमार्टम के बाद पशु चिकित्सक ने प्रथम दृष्टया विषाक्त पदार्थ देने की आशंका जताई है। ग्रामीण बंदरों के शव कहीं बाहर से लाकर यहां डालने की भी चर्चा कर रहे हैं।
कोठी के अमसेरूवा स्थित पानी टंकी के पास शुक्रवार रात प्रधान ने बंदरों के शव मिलने की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया और वन विभाग के क्षेत्रीय वन दारोगा सचिन पटेल ने आठ बंदरों के शव कब्जे में लिया।
बंदर के शव पड़े होने की सूचना मिली
शनिवार सुबह दोबारा उसी जगह पर छह बंदर के शव पड़े होने की सूचना मिली। वन विभाग ने फिर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार दो दिनों के अंतराल में 14 बंदर की मौत हुई है, जबकि एक अर्द्धमुर्छित अवस्था में है।
एक पूरे होश में मिला है, जो पेड़ पर चढ़ गया। मृत बंदरों में आठ नर और छह मादा हैं। वन विभाग जीवित मिले बंदर के बच्चे का इलाज करा रहा है। क्षेत्रीय वन दारोगा सचिन पटेल की ओर से वन जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा कराया गया है। आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी।
पैनल ने किया पोस्टमार्टम, विषाक्त के संकेत
सभी बंदरों के शव का पोस्टमार्टम तीन पशु चिकित्सकों के पैनल ने किया। इसमें उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी हैदरगढ़ शेष मणि यादव, पशु चिकित्साधिकारी कैसरगंज अनिल वर्मा और सिद्धौर पशु चिकित्साधिकारी शमीम शामिल थे।
डा. शमीम ने बताया कि बंदरों के मुंह से गेहूं, चना और मटर के अवशेष मिले हैंं। प्रथम दृष्टया अनाज में विषाक्त पदार्थ खिलाया गया है, विसरा जांच के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट से कारण स्पष्ट हो जाएगा।
बाहर से लाकर डाले गए बंदर
चर्चा है कि बंदरों के यह शव कहीं बाहर से लाकर गांव में डाला गया है, क्योंकि गांव और गांव के बाहर बंदर ही नहीं हैं। कोठी थाना प्रभारी अमित सिंह भदोरिया ने बताया कि घटना स्थल के आसपास सीसी कैमरा फुटेज तलाश कर खंगाला जा रहा है।
बरामद बंदरों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। वन विभाग के साथ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। - आकाश दीप बधावन, डीएफओ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।