Barabanki News: टोल टैक्स दिए बिना विधायक निकलवा रहे थे समर्थकों के वाहन, टोल कर्मियों से मारपीट
MLA Ram Niwas Verma बहराइच जिले के नानपारा से अपना दल एस के विधायक राम निवास वर्मा लखनऊ में आयोजित पार्टी की रैली में कार्यकर्ताओं के साथ जा रहे थे। बाराबंकी में बिना टोल दिए कई वाहनों को निकालने के विरोध में हुई मारपीट।

बाराबंकी, संवादसूत्र। बहराइच जिले के नानपारा से अपना दल एस के विधायक राम निवास वर्मा के समर्थकों से शुक्रवार की दोपहर शहाबपुर टोल प्लाजा पर मारपीट हो गई। विधायक लखनऊ में आयोजित पार्टी की रैली में जा रहे थे। वह टोल टैक्स अदा किए बिना अपने कार्यकर्ताओं के दो दर्जन से ज्यादा वाहन निकाल रहे थे। तभी कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं की कहासुनी मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान विधायक के वाहन के शीशे भी तोड़ दिए गए।
टोल कर्मियों पर मुकदमा दर्ज
महिला टोल कर्मियों से भी मारपीट व अभद्रता की गई। विधायक की तहरीर पर टोल कर्मियों के विरुद्ध मसौली थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली, लेकिन टोल मैनेजर की तहरीर पर अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। टोल मैनेजर सैयद आलम का दावा है कि मारपीट की पहल विधायक के साथ मौजूद लोगों ने की। इसका सबूत सीसीटीवी कैमरे में है। टोल की महिला कर्मियों ने भी अपने साथ मारपीट व अभद्रता किए जाने का बयान मीडिया कर्मियों को दिए।
विधायक का आरोप, महिला कर्मियों को आगे कर की गई मारपीट
हालांकि, विधायक का कहना है कि महिला कर्मियों को आगे कर टोल कर्मियों ने मारपीट की है। उनके ऊपर बंदूक भी तानी गई है। घटना के बाद टोल प्लाजा पर अपना दल के काफी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हो गए। एसडीएम सदर विजय त्रिवेदी, सीओ सिटी नवीन कुमार सिंह, रामनगर सीओ डा. बीनू सिंह, सदर कोतवाल, मसौली थाना प्रभारी शिव नारायन सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसडीएम ने बताया कि विधायक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
काफी देर तक जाम रहा हाईवे
मारपीट की घटना के बाद टोल प्लाजा पर अपना दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इससे काफी देर तक हाईवे जाम रहा। करीब तीन घंटे तक हंगामा चला। कार्यकर्ता टोल कर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेंद्र सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा पर टैक्स देने को लेकर विधायक के वाहनों में तोड़फोड़ की गई है। मसौली थाने में मामला पंजीकृत कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे से पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।