खुद बनाएंगी पशु आहार, बदल जाएगी बाराबंकी के इस गांव की महिलाओं की किस्मत; सशक्त बनेंगी
Animal Feed Production Empowering Women in Barabanki | UP News | बाराबंकी के इब्राहिमपुर गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पशु आहार उत्पादन इकाई स्थापित कर सशक्त बनेंगी। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्थापित इस यूनिट के लिए महिलाओं ने ऋण लिया है। विद्युत कनेक्शन मिलते ही उत्पादन शुरू हो जाएगा जिससे महिलाओं की आय में वृद्धि होगी।

राघवेंद्र मिश्रा, बाराबंकी। समूह की महिलाएं अब पशु आहार बनाकर सशक्त बनेंगी। इब्राहिमपुर गांव में इसके लिए एक यूनिट भी स्थापित हो चुकी है। बिजली का व्यावसायिक कनेक्शन मिलते प्लांट संचालित होने लगेगा। छोटे से प्लांट को स्थापित करने में करीब छह लाख रुपये का खर्च आया है।
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाएं पशु आहार बनाने की यूनिट चालू करने जा रही हैं। सीताराम स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष नेहा मिश्रा, सोनी, रितू, अराधना, जयंती देवी, रानी, मुन्नी आदि ने पहले अपने पास से डेढ़ लाख रुपये जुटाए।
इस धनराशि से यूनिट स्थापित होना असंभव देखकर सामुदायिक निवेश निधि (सीआइएफ) से डेढ़ लाख रुपये और कैश क्रेडिट लिंकेज (सीसीएल) से तीन लाख रुपये का लोन लिया। उसके बाद मशीनें मंगाकर प्लांट खड़ा किया।
अब विद्युत विभाग में कनेक्शन के लिए आवेदन किया है, कनेक्शन मिलते ही यूनिट चालू हो जाएगी। समूह की महिलाएं पशु आहार के पैकेजिंग से लेकर उसकी मार्केटिंग तक की कमान स्वयं संभालेंगी। ताकि बचत का लाभ टीम को मिल सके।
यह क्षेत्र की दूसरी यूनिट होगी। इससे पहले छेदा क्लस्टर में एक यूनिट संचालित हो रही है। कच्चा माल संग्रह करने का काम भी समूह की महिलाएं करेंगी। अगले महीने यूनिट की शुरुआत हो जाएगी।
ब्लाक मिशन प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पशु आहार यूनिट से सशक्त बनेंगी, जिससे उनकी बचत बढ़ सकेगी। प्लांट को सोलर सिस्टम से भी जोड़ा जाएगा, ताकि बिजली की बचत हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।