Barabanki Accident: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार वकील की मौत, पत्नी घायल
बाराबंकी में एक हृदयविदारक घटना घटी जहाँ एक अधिवक्ता की पत्नी के साथ बाइक पर जाते समय एक तेज रफ्तार कार से टक्कर में मौत हो गई। एक अन्य दुर्घटना में मोहम्मदपुर खाला में एक पिता और उसके दो बच्चे घायल हो गए। अधिवक्ता संदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पवन गुप्ता और उनके बच्चे बस की चपेट में आने से घायल हो गए।

संवादसूत्र, जागरण बाराबंकी। पत्नी संग बाइक से जा रहे अधिवक्ता को मोड़ पर तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में अधिवक्ता की मौत हो गई, जबकि पत्नी का उपचार कराया गया। वहीं, मोहम्मदपुर खाला में हुए हादसे में पिता व उनके दो बच्चे घायल हो गए।
हैदरगढ़ के बाबुरिया पुरवा मजरे गोतौना निवासी अधिवक्ता संदीप कुमार बाराबंकी में प्रैक्टिस करते थे। वह पत्नी शिल्पी के साथ कोतवाली नगर के आवास विकास कालोनी में रहते थे।
बुधवार को कचहरी से लौटकर पत्नी के साथ बाइक से बाजार गए थे, जहां से सामान लेकर वह कमरे पर लौट रहे थे। पटेल तिराहा से आवास विकास की ओर मुड़ते ही सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें दंपती घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल वकील संदीप को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर हैदरगढ़ के साथी वकील शिव वरदान ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
वहीं, बेलहरा के कस्बा निवासी पवन गुप्ता बाइक से छेदा की ओर से घर आ रहे थे। बेलहरा-छेदा मार्ग पर जंगरा के निकट सामने से आ रही अनुबंधित बस की चपेट में आने से पवन बाइक सहित सड़क किनारे गिर गए।
जिससे बाइक पर सवार पवन व उनके बच्चे अद्यांश व आराध्या घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।