Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Scholarship: दो अक्तूबर को इन को विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप, डायरेक्ट खाते में भेजा जाएगा पैसा

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 02:34 PM (IST)

    बाराबंकी जिले में पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के एक लाख से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को पहले चरण में 2 अक्टूबर तक छात्रवृत्ति मिल जाएगी जिसके लिए आवेदन चल रहे हैं। उच्च शिक्षा के छात्रों को मार्च 2026 तक लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    कक्षा नौ से 12 तक 9632 विद्यार्थियों को मिलेगी दो अक्टूबर को छात्रवृत्ति। फाइल फोटो

    संवादसूत्र, जागरण बाराबंकी। पिछड़ा, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और सामान्य के लगभग एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ मिलने वाला है। आवेदन चल रहे हैं, जिनके सात सितंबर तक फार्म भर चुके हैं, उन्हें दो अक्टूबर तक छात्रवृत्ति मिल जाएगी। प्रथम चरण में कक्षा नौ से लेकर 12 तक के बच्चों और दूसरे चरण में उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को लाभ दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि शासन ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक के छात्र-छात्राओं के लिए पूर्वदशम (कक्षा 09-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत छात्रवृत्ति वितरण की समयसारिणी निर्धारित कर दी है।

    सभी शिक्षण संस्थानों को यह सुनिश्चित करना है कि जिन छात्र-छात्राओं के आवेदन सात सितंबर तक आ चुके हैं, उनका सत्यापन कर संबंधित विभागों को अग्रसारित करें। यह कार्य 20 सितंबर तक होगा। अग्रसारण और जांच के बाद जो भी बच्चे पात्र मिलेंगे, उनकी छात्रवृत्ति का भुगतान दो अक्टूबर को किया जाएगा।

    जिले में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के स्तर से 9632 छात्र-छात्राओं के आवेदन सत्यापित किए गए हैं, जिन्हें प्रथम चरण दो अक्टूबर को लाभ दिया जाएगा। इसमें कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थी शामिल हैं।

    उच्च शिक्षा के अभी आवेदन चल रहे हैं, जिनका लाभ मार्च 2026 तक दिया जाएगा। कक्षा नौ से लेकर उच्च शिक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ मिलना है। इसमें एक लाख से अधिक बच्चे शामिल हो सकते हैं।

    ऐसे चल रहा छात्रवृत्ति का आवेदन

    कक्षा नौ से लेकर 12 तक आनलाइन आवेदन दो जुलाई से शुरू हुए थे, जो 30 अक्टूबर तक चलेंगे। आवेदन की प्रतिलिपि तीन जुलाई से लेकर चार नवंबर तक स्कूलों में जमा होगी। ऑनलाइन सत्यापन तीन जुलाई से लेकर छह नवंबर तक विद्यालयों की ओर से किया जाता रहेगा।

    वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षण की ओर से सत्यापन रिपोर्ट लगाकर प्रमाणित भी किया जा रहा है। जितने आवेदन सात सितंबर तक आ गए हैं, उनकी जांच कर दो अक्टूबर तक छात्रवृत्ति का वितरण कर दिया जाएगा।

    फैक्ट फाइल (कक्षा नौ से लेकर 12 के विद्यार्थी)

    • शिक्षण संस्थान- 714
    • सामान्य के आवेदन- 958
    • अनुसूचित जाति- 3,151
    • पिछड़ी जाति- 4,835
    • अल्पसंख्यक- 688
    • कुल विद्यार्थी- 9,632