उत्साह और जोश से फहराया तिरंगा, गूंजा जय भारत माता का जयघोष
बाराबंकी, 63 वां गणतंत्र दिवस का पर्व जिले में गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर व ग्रामीण अंचल के स्कूलों में बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति की गई।
पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में डीएम विकास गोठलवाल ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति की। विभागों की ओर से आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। ताइक्वांडों खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक आरके भारद्वाज सहित कई अधिकारी शामिल रहे। महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रांगण में अधिवक्ता जगन्नाथ प्रसाद मिश्र व प्रधानाचार्य रामकिशोर शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यहां विनोद यादव, पंकज तिवारी, रियाज अहमद, ओमप्रकाश, विनय शुक्ल आदि मौजूद रहे। नगर पालिका परिषद नवाबगंज में ईओ मुनेंद्र सिंह राठौर ने ध्वजारोहण किया। यहां चंद्रपाल मौर्य, एनके चौधरी, चंद्रशेखर उपाध्याय, रेनू सिंह, कमल कुमार, वीरेंद्र सिंह तेवतिया, निवर्तमान सभासद देवेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू, मो. अरशद, सादिक हुसैन, सुशील गुप्ता, संजय जायसवाल, पव्वा यादव, मनोज गुप्ता गोविंदा, गोविंद वर्मा मानू सहित कई लोग शामिल रहे। सूरतगंज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने ध्वजारोहण किया। यहां एबीआरसी जयराज सिंह, परमप्रकाश, ओमकार, दुर्गेश दत्त त्रिपाठी, अजीत प्रताप सिंह, मदनपाल, विनोद वर्मा, अमित मिश्र, केके शुक्ल आदि मौजूद रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंसतापुर, बल्लोपुर, अमराईगांव, प्राथमिक विद्यालय सिकोहना में ध्वजारोहण कर मिठाई वितरित की गई। यहां शिक्षक संतोष वर्मा, रामशंकर मिश्र, रामशंकर सिंह, सुरेश मौर्या, शिवशरण, सुरेंद्र मौर्य आदि शामिल रहे। पूरेडलई में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अजय विक्रम सिंह ने ध्वजारोहण किया। यहां मनोज मिश्र, विनोद मिश्र, विनय वर्मा, रामपलटन शामिल रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजईमऊ में कष्टम अधीक्षक नंदेश्वर सिंह ने ध्वजारोहण किया। यहां प्रधानाध्यापक विजय प्रताप सिंह मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय सिकरी ने विनोद कुमार मिश्र, प्रियंका तिवारी, उमेश कुमार की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया। सर्वसमाज कल्याण समिति के तत्वावधान में अंबेदकर छात्रावास के पीछे झंडा रोहण मास्टर रामदुलारे, अशोका सिंह, श्यामसुंदर, नीलम, शंकर मौर्या की ओर से किया गया। रघुनाथ प्रसाद बिंद्रा प्रसाद इंटर कॉलेज सफदरगंज में प्रबंधक दिनेश चंद्र वर्मा ने झंडा रोहण किया। यहां प्रधानाचार्य रामकुमार वर्मा, संतोष वर्मा शामिल रहे। श्रीराम अभिलाख स्मारक शिक्षण संस्थान चौरी अलादादपुर में प्रबंधक फूलचंद उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया। तेज कुमार उपाध्याय प्रधानाचार्य, नीतू मौजूद रहे। हरख ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गुलरिहा में प्रधान प्रतिनिधि हैदर अली ने झंडारोहण किया। यहां प्रधानाध्यापक सुशील कुमार, शिल्पी गुप्ता, हरीशंकर, किरन रावत, संगीता मौजूद रही। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विकास भवन रोड स्थित बाल श्याम विद्या मंदिर में ध्वजारोहण प्रधानाचार्य ने किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिवम श्रीवास्तव, चारू श्रीवास्तव ने मनमोहक प्रस्तुति की। न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश प्रमोद कुमार गोयल ने झंडा लहराया। न्यायाधीशों, कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा रखने की शपथ दिलाई। यहां जिला अपर जनपद न्यायाधीश अश्रि्वनी कुमार, शशिमौलि तिवारी, सुभाषचंद शर्मा, एसके पाठक, पं. अनिल शुक्ला, दयाशंकर, रामबहाल, सुभाष द्विवेदी मौजूद रहे। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश कुमार दीक्षित ने अधिवक्ता भवन में ध्वजारोहण किया। यहां प्रदीप सिंह, मोहन कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार वर्मा, पंकज निगम आदि मौजूद रहे। कांग्रेस मानवाधिकार प्रकोष्ठ के बैनर तले प्रकाश भवन में सूर्यलाल ने ध्वज फहराया। सोमैया आर्गेनिकस इम्प्लाइज यूनियन की ओर से गणतंत्र दिवस मनाया गया। झंडारोहण वरिष्ठ कर्मचारी अब्दुल रसीद ने किया। आजाद नगर स्थित आजाद पब्लिक स्कूल में प्रबंधक बृजेश श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। लखपेड़ाबाग स्थित श्रवण मांटेसरी हाईस्कूल में प्रबंधक की ओर से ध्वजारोहण किया गया। नगर के प्रा. वि. पीरबटावन में ध्वजारोहण किया गया। मिठाई वितरण हुआ। यहां शिक्षिका एसएल शुक्ला, शिक्षामित्र अलीम, निवर्तमान सभासद ताजबाबा राईन आदि मौजूद रहे। अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामियां इंटर कॉलेज की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रधानाचार्य मो. एहरार ने ध्वजारोहण किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तौहीद अहमद खा, मो. इमरान आदि मौजूद रहे। शुभम मांटेसरी स्कूल में प्रधानाचार्य प्रेमप्रकाश शुक्ला ने झंडारोहण किया। सूर्या अर्थो पेडिक हास्पिटल में प्राइवेट डाक्टर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया। इस मौके पर डा. आरएस गुप्ता, डा. टंडन, डॉ. रोहित, डॉ. रोहित, डॉ. विकास टंडन, डॉ. अमित जैन सहित कई लोग मौजूद रहे। केंद्रीय विद्यालय लखपेड़ाबाग में प्राचार्य आरके द्विवेदी ने झंडारोहण किया। नेहरू युवा केंद्र कार्यालय पर जिला युवा समन्वयक डॉ. एए फारूखी ने झंडारोहण किया। रामसेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज में प्रबंधक विकास यादव ने झंडारोहण किया। यहां केदारबक्स सिंह, रामजियावन यादव आदि मौजूद रहे। मुनीश्वर बिहार कॉलोनी हैदरगढ़ रोड स्थित एमबी कॉलेज में प्रबंधक दिनेश सिंह ने झंडारोहण किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। एनएल पब्लिक स्कूल मे संरक्षक देवकुमार गुप्ता ने झंडारोहण किया। रामसेवक यादव महाविद्यालय चंदौली में ध्वजारोहण किया गया। कमला नेहरू बाल सेवा सदन गुलरिया गार्दा विद्यालय में सचिव संतोष श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया। यहां पर आंनद कुमार श्रीवास्तव, पंकज निगम, आलोक श्रीवास्तव, विनय आदि मौजूद रहे। सवर्ण समाज महासभा के लोगो ने पर्व धूमधाम से मनाया। यंग स्ट्रीम एकेडमी में प्रबंधक कृष्णमोहन चतुर्वेदी ने झंडारोहण किया। हंबोल्ट पब्लिक स्कूल में शारदा पांडे, सेवेंथ डे पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य अर्चना श्रीवास्तव, श्री गंगा मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज पैसार में डॉ. खुशीराम वर्मा ने ध्वजारोहण किया। भगवान प्रसाद जन कल्याण समिति की ओर से आवास विकास कालोनी, सत्यप्रेमीनगर स्थित रामसेवक यादव मेमोरियल कॉलेज में सरदार जगजीत सिंह, पंतजलि आरोग्य केंद्र बड़ेल, आंनद बिहार कान्वेंट इंटर कॉलेज में संस्थापक प्रबंधक एमडी आंनद एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्या राजकुमारी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। सागर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में ध्वजारोहण किया गया। मुंशी रघुनंदन प्रसाद सरदार पटेल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. विमला सिंह ने ध्वजारोहण किया। सरस्वती विद्या मंदिर व इलेक्ट्रो पैथिक चिकित्सक संघ के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस मनाया गया। गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट के तत्वावधान गांधी भवन में कलाझर यादव ने ध्वजारोहण किया। यहां राजनाथ शर्मा, बृजेश दीक्षित, विजय कुमार सिंह, मृत्युजंय शर्मा शामिल रहे। बाराबंकी: सेंट एंथोनी का कॉलेज के बच्चों ने धार्मिक एकता पर आधारित नाटक का मंचन काफी सराहनीय रहा। प्रधानाचार्य विलफ्रेड मोरेस ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। बाबा गुरुकुल एकेडमी में प्रबंधक हरपाल सिंह ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्य आरपी सिंह व शिक्षक मौजूद रहे। नगर के मुंशीगंज स्थित गीतांजलि विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ग्रीन फील्ड एकेडमी में प्रबंधक विधु शेखर चंडोला ने, बाल विकास विद्या मंदिर कोठी में प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने, बाबूराम पब्लिक स्कूल टाईकला में प्रबंधक एसके वर्मा ने ध्वजा रोहण किया।
इनसेट सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी
बाराबंकी : जिला कारागार में जेल अधीक्षक एलएन दोहरे ने ध्वजारोहण किया। डिप्टी जेलर ऋतिक प्रियदर्शी के संयोजकत्व में निरूद्ध बंदियों व महिला बंदियों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी गीत पर प्रिंसी व चंदन ने मनमोहक प्रस्तुति की। इस मौके पर जेलर रामजीत, डिप्टी जेलर ऋतिक प्रियदर्शी, सुरेश सिंह, कपिल कुमार आदि मौजूद रहे।
इनसेट ग्रामीण अंचल में रहा उल्लास
बाराबंकी : ग्रामीण अंचल में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया। दरियाबाद खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एबीएसए सैयद समर अब्बास जैदी ने ध्वजारोहण किया। यहां राजीव अग्रवाल, व्यायाम शिक्षक आदर्श त्रिपाठी आदि शामिल रहे। सूरतगंज में एबीएसए आरपी सिंह, पूरेडलई में अजय विक्रम सिंह ने ध्वजारोहण किया। बंकी संवाद सूत्र के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय में झंडारोहण ईओ अरूण कुमार सिंह ने किया। यहां अनवार अलवी, बाबूराम, श्याम सिंह, संजय श्रीवास्तव रहे। ओबरी, मौथरी, गदिया, जहंागीराबाद, चचेरूवा आदि ग्राम पंचायतों में झंडारोहण किया गया। ओबरी में प्रधान महिपाल सिंह ने झंडारोहण किया। सतरिख संवाद सूत्र के अनुसार कस्बे में स्थित राजीव मेमोरियल आदर्श विद्यालय में प्रबंधक धर्मेन्द्र शुक्ला, सीएचसी में डॉ. विजय वर्मा, सुल्तानपुर में प्रधान प्रतिनिधि रामपाल यादव, पूर्व मा.वि. सतरिख में प्रधानाचार्य यशवंत सिंह, नानमऊ में प्रधान कृपाशंकर, पंडरा में प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार यादव सहित कई लोग मौजूद रहे। चंद्रशेखर आजाद रसौली, डॉ. राममनोहर लोहिया मेमोरियल जलालपुर, ब्राइट फ्यूचर एकेडमी में पर्व मनाया गया। जैदपुर संवाद सूत्र के अनुसार बाबा जगजीवन दास शिक्षण संस्थान में विद्यालय के प्रबंधक डॉ. अजय सिंह, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पूर्व माध्यमिक वि. पंडरा में झंडारोहण किया। राधाकृष्ण सियाराम स्मारक विद्यालय बंगला बाजार में प्रबंधक सियाराम, पंडरा में प्रधानपति राजकुमार यादव, थाना परिसर में एसओ अशोक कुमार सिंह, नूरमोहम्मद इंटर कॉलेज में संतराम वर्मा, प्रा.वि. प्रथम में जागेश्वर प्रसाद, इनामुर रहमान जू.हा. के प्रबंधक यासिर अराफात कैफी ने झंडारोहण किया। फतेहपुर संवाद सूत्र के अनुसार नेहरू चिल्ड्रेंस, सरस्वती शिशु मंदिर, अवध हाईस्कूल, ग्लोरियस स्कूल, आजाद इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण किया गया। नेहरू चिल्ड्रेंस में प्रधानाचार्य अंबेश्वर नाथ पांडे ने झंडारोहण किया। छात्र, छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तहसील मुख्यालय पर एसडीएम रामशंकर गौतम, नेशनल इंटर कॉलेज में प्रबंधक श्याम बिहारी वर्मा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य किरनलता, सरस्वती शिशु मंदिर में प्रबंधक सुनील अग्रवाल, न्यू पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाचार्य विनोद कुमार वर्मा, महावीर जैन विद्यालय में उमेश जैन, मदरसा जकरिया शेखुल हदीस में प्रबंधक मौलाना कमाल अहमद मजाहिरी ने झंडारोहण किया। रामनगर संवाद सूत्र के अनुसार पीजी कॉलेज में डॉ. वीबी सिंह ने एसडीएम आनंद कुमार शुक्ल ने विकास खंड कार्यालय, खंड कार्यालय पर बीडीओ विजय प्रकाश श्रीवास्तव, थाने पर एसओ दीनानाथ मिश्र, श्रीकृष्णा चिल्ड्रेन एकेडमी में श्रीकृष्ण शर्मा, रामनगर बाजार में व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. बृज किशोर जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। हैदरगढ़ संवाद सूत्र के अनुसार हैदरगढ़ चीनी मिल में अध्यक्ष केपी सिंह, नगर पंचायत कार्यालय पर ईओ, तहसील पर एसडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सीओ एखलाक अहमद ने झंडारोहण किया। सिद्धौर संवाद सूत्र के अनुसार विकास खंड मुख्यालय पर बीडीओ दिनेश कुमार, प्रा.स्वा. केंद्र पर डॉ. नरेंद्र सिंह, पशु चिकित्सा केंद्र पर डॉ. जेपी कनौजिया, नगर पंचायत कार्यालय पर ईओ मुकेश कुमार निगम ने ध्वजारोहण किया। श्री सुंदर लाल इंटर कॉलेज औरेला सैदनपुर में, युग निर्माण इंटर कॉलेज, विद्यापुरम भिटौलीकला में गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया। रामसनेहीघाट संवाद सूत्र के अनुसार तहसील प्रांगण में गोष्ठी आयोजित हुई। यहां एसडीएम, तहसीलदार आदि मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सीओ ने ध्वजारोहण किया। देवा संवाद सूत्र के अनुसार वन विभाग कार्यालय पर वन क्षेत्राधिकारी केके पांडे, कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र गिरी, नगर पंचायत में ईओ मुकेश निगम, पशु चिकित्सालय देवा में डॉ. एके राव ने ध्वजारोहण किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।