श्रीराम वनकुटीर आश्रम में पहले दिन हुए डेढ़ सौ नेत्र ऑपरेशन
श्रीराम वनकुटीर आश्रम में पहले दिन हुए डेढ़ सौ नेत्र ऑपरेशन
बाराबंकी : जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर श्रीराम वनकुटीर आश्रम हड़ियाकोल जंगल में मंगलवार से विशाल ऑपरेशन शिविर शुरू हो गया। यह शिविर 28 जनवरी तक चलेगा। शिविर का शुभारंभ श्रीराम वन कुटीर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष स्वामी रामज्ञान दास महाराज ने रोगहरण हनुमान जी की पूजा-अर्चना से किया। पंजाब के जालंधर से नेत्र रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ. जैकब प्रभाकर की टीम व अमेरिका के कैलिफोर्निया निवासी नेत्र सर्जन डॉ. जेफ्री के साथ नर्स शेरा व रिक्की आदि ने मरीजों की जांच के बाद ऑपरेशन शुरू किए। पहले दिन देर शाम तक करीब डेढ़ सौ नेत्र रोगियों के ऑपरेशन किए गए।
जिला अंधता निवारण अधिकारी डॉ. डीके श्रीवास्तव, अजय कुमार वर्मा व राजीव कुमार ने शिविर का अवलोकन किया।
सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि नेत्र ऑपरेशन 22 जनवरी तक चलेंगे। चार हजार लोगों ने पंजीकरण कराया मगर जिन लोगों ने पंजीकरण नहीं कराया है उनकी जांच कर ऑपरेशन किए जाने की सहमति डॉ. जैकब ने दी है। नेत्र ऑपरेशन के बाद 23 जनवरी से बवासीर, भगंदर, हार्निया, हाइड्रोसिल, यूट्रेश ट्यूमर आदि के ऑपरेशन होंगे। मरीजों की सेवा के लिए कोलकाता के व्यापारी शंकरलाल सोमाली, रामचरन राठी आदि 30 लोग, भोजन व्यवस्था में राजस्थान के सेवादारों की टीम आई है।
गौरी का ऑपरेशन टला : झारखंड राज्य के गढ़वा जिले की निवासी आठ वर्षीय बालिका गौरी की आंखों का पहला ऑपरेशन होना था लेकिन बच्चों को बेहोशी का इंजेक्शन देने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर के उपलब्ध न होने के कारण गौरी का ऑपरेशन टल गया। बुधवार को लखनऊ से विशेषज्ञ के आने पर ऑपरेशन होगा। गौरी की आंख में बचपन में चोट लगने के कारण रोशन चली गई थी।
पूर्व सांसद ने किया रैन बसेरा का लोकार्पण : आश्रम परिसर में रैन बसेरा का लोकार्पण पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत ने मंगलवार को किया। उन्होंने शिविर में सेवा करने आए चिकित्सकों को प्रति आभार भी जताया। इस मौके पर दिनेश वैश्य, अजय विक्रम सिंह, प्रशांत कुमार मिश्र, सुभाष सिंह, राम शरण, रमेश चंद्र, देवराज त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।