वन विभाग की नर्सरी में विश्व कीर्तिमान के बीज
बाराबंकी : 11 जुलाई को स्थापित होने वाले पौध रोपण के संभावित विश्व कीर्तिमान में जिले की भी अहम भूमि ...और पढ़ें

बाराबंकी : 11 जुलाई को स्थापित होने वाले पौध रोपण के संभावित विश्व कीर्तिमान में जिले की भी अहम भूमिका होगी। इसके लिए वन विभाग की तैयारियां अंतिम चरणों में है। जिले में कुल नौ लाख दस हजार पौधों को निर्धारित समय में रोपित किया जाना है। वन विभाग की 19 नर्सरी में 17 लाख 72 हजार 45 पौधों की खेप तैयार है। इन्हें पौधों से विश्वकीर्तिमान स्थापित करने में सहयोग किया जाना है।
तय लक्ष्य में सर्वाधिक हिस्सेदारी नवाबगंज तहसील करेगी। नवाबगंज तहसील के चार विकास खंड में कुल 3 लाख 11 हजार 711 पौध रोपित होंगे। जबकि दूसरे नंबर पर हैदरगढ़ तहसील 2 लाख 85 हजार 192 पौधरोपित होंगे। तीसरे स्थान पर रामसनेहीघाट में एक लाख 83 हजार 638 पौधे, फतेहपुर तहसील में 1 लाख 16 हजार 225 पौधे, सिरौलीगौसपुर तहसील पांचवे स्थान पर रहेगा जो कुल 10 हजार लगाएगा सबसे कम रोपित करेगा रामनगर तहस ल जहां मात्र 5 हजार 325 पौधे रोपित होंगे। जिले के लध्य से दो हजार 91 हजार पौध अधिक लगेंगे।
रोपण के लिए गड्ढे तैयार : डीएफओ जावेद अख्तर ने बताया कि जिले भर में चयनित 97 स्थानों पर कुल 9 लाख 12 हजार 91 गड्ढे खोदे जा चुके हैं। ऊसर जमीन पर गड्ढों को खोदकर उसमें खाद, बालू व चिपसन डालकर बंद कर दिया गया है। दो दिन बाद उन्हें भी खोदकर तैयार कर दिया जाएगा।
पहुंचाए जा रहे पौधे : वन रैंजर देवमणि मिश्रा और आरके मिश्रा ने बताया कि जहां-जहां पौध रोपण होना है वहां नर्सरियों से पौधे पहंचाए जा रहे हैं। विभाग के पास 15 लाख 6 हजार 785 थैली पौधे हैं जबकि 2 लाख 65 हजार 260 ¨पडी पौधे हैं।
संस्था ने किया सत्यापन : देवमणि मिश्रा ने बताया कि विश्वकीर्तिमान की निगरानी के लिए कई एजेंसी लगाई गई हैँ। जिसमें एक टेरी नामक संस्था ने जिले में स्थल व खोदे गए गड्ढों का सत्यापन कर लिया है। पौधरोपण के दिन सभी स्थलों पर वीडियो रिकार्डिंग होंगी और फोटो भी खींची जाएगी। फोटोग्राफर व वीडियो ग्राफर भी चयनित कर उनकी डयूटी लगाई जा चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।