Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमेड़ी रियासत की शान रानी तालाब भी सूखा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 26 May 2016 11:11 PM (IST)

    रामनगर (बाराबंकी): रामनगर की धमेड़ी रियासत की शान पक्का तालाब भी इस बार सूख गया। इस तालाब से राज घरान

    रामनगर (बाराबंकी): रामनगर की धमेड़ी रियासत की शान पक्का तालाब भी इस बार सूख गया। इस तालाब से राज घराने की स्मृतियां जुड़ी हुई हैं।

    धमेड़ी राज घराने की कोठी के सामने पक्का खूबसूरत तालाब स्थित है। इस तालाब के किनारे लगे शिलापट पर रानी मोती माला कुंवरि पत्नी राजा शिव ¨सह लिखा है जिसे देखकर समझा जाता है कि करीब ढाई सौ साल पहले तक रानी की सृमित में इस तालाब का निर्माण कराया गया। इस तालाब के किनारे हनुमान जी, राधाकृष्ण व रामजानकी मंदिर स्थित है। पशुओं के पानी पीने के लिए तालाब में गऊ घाट भी बना है। तालाब के किनारे ही रामलीला मेला मैदान है। रामनगर का यह एक ऐसा स्थान है जिसे देखने के लिए लोग आते हैं। राजा रणविजय ¨सह व राजकुमार रत्नाकर ¨सह तालाब की सुंदरता का हमेशा ख्याल रखते रहे। तालाब में रंग बिरंगी मछलियां लाकर डालते रहे हैं। तालाब में वर्षों पुराने कछुए व अन्य जलचर भी हैं जिन्हें लोग तालाब के किनारे बैठकर चारा भी डालते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार पानी सूखने से तालाब का वैभव खो गया है। एक बार राज घराने ने तालाब में पानी भरवाया मगर पानी बहुत तेजी से सोख गया। अब बरसात का इंतजार हो रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner