Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्नि सुरक्षा पखवारा प्रारंभ, बताया आग बुझाने का तरीका

    By Edited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2016 12:28 AM (IST)

    बाराबंकी : पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस के निर्देश पर सोमवार से ''अग्नि सुरक्षा पाक्षिक'' प्रारंभ ह

    बाराबंकी : पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस के निर्देश पर सोमवार से ''अग्नि सुरक्षा पाक्षिक'' प्रारंभ हुआ। जिसके मद्देनजर सोमवार को अग्नि से सुरक्षा एवं बचाव से सम्बन्ध में अग्निशमन अधिकारी एके ¨सह और फायर कर्मियों ने कोटवा धाम में आयोजन कर भारी भीड़ को गैस सिलेण्डर में आग लगाकर बुझाने का सजीव प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में अग्नि से सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक करना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्निशमन अधिकारी ने ग्रामीणों को अग्नि से सुरक्षा कैसे की जाये इस संबंध में गुर दिए। उन्होंने बताया कि बिस्तर पर लेट कर धूम्रपान न करें, खलिहान बिजली के तारों के नीचे एंव ट्रांसफार्मर के पास न लगायें। जलती हुई लालटेन अथवा चिराग में मिट्टी का तेल न डालें, खेत में खर उस समय जलायें जब हवा न चल रही हो, रसोई घर की छत टिन की हो अथवा फूस से बनी है तो उसके अन्दर की ओेर मिट्टी का लेप लगा लें। पेट्रोमैक्स व लैम्प को सुरक्षित स्थान पर रखें व टोंगें। यही नहीं शादी-विवाह अथवा त्योहार के समय खलिहान व फूस के छप्पर आदि से दूर आतिशबाजी का प्रयोग करें।

    इसके अतिरिक्त उन्होंने रसोई घर में रखे गैस की आग से सुरक्षा के बारे में बताया कि गैस में लगे रबर पाइप को आईएसआई के मानक के ही प्रयोग करें। समय-समय पर रबर को चेक करते रहें। गैस लीेकेज की दशा में बिजली के स्विच अथवा माचिस, लाइटर का प्रयोग न करें। सोने से पहले गैस सिलेडंर के रेगुलेटर को बन्द कर दें।

    आग लगने की दशा में उन्होंने यह भी बताया कि क्या करें जैसे आग लगने पर आग-आग चिल्लायें जिससे अधिक से अधिक लोग सहायता कर सकें। पूरे धैर्य के साथ आग बुझाने का प्रयास करें, असफल होने पर दरवाजा बन्द करके बाहर निकल जाएं। एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने पर प्लास से रेगुलेटर बन्द करने का प्रयास करें। घर में फायर एक्स¨टग्यूशर हो तो उसका तत्काल प्रयोग करें। सिलेंडर को पानी से भीगे कम्बल अथवा बोरे से तेज झटके के साथ ढंकने का प्रयास करें और शरीर के कपड़ों में आग लगने पर भागें नहीं जमीन पर लुढकें। आग की सूचना निकटतम फायर स्टेशन/पुलिस कण्ट्रोल रूम एंव स्थानीय थाना पर तत्काल दें।