Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Transfer: इस जिले में थानाध्यक्षों का तबादला, 15 निरीक्षक और उपनिरीक्षक हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:54 AM (IST)

    बांदा में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने नौ थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल में कई निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि इस बदलाव से जिले की कानून-व्यवस्था और सुदृढ़ होगी और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    थानाध्यक्षों की तैनाती में फेरबदल, 15 निरीक्षक और उपनिरीक्षक स्थानांतरित

    जागरण संवाददाता, बांदा। सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए एसपी ने तबादला एक्सप्रेस चलाई। जनपदीय स्थापना बोर्ड की सहमति से जिले में बड़े पैमाने पर थानाध्यक्षों और निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। जनहित में तत्काल प्रभाव से किए गए इस आदेश के तहत कुल 15 निरीक्षक व उप-निरीक्षक को नई तैनाती दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानांतरण को लेकर काफी समय से एक ही जगह पर टिके निरीक्षक व उपनिरीक्षकों को विशेष संज्ञान लिया गया। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बुधवार को थाना प्रभारी अनूप कुमार दुबे को कोतवाली देहात से हटाकर चिल्ला थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया है।

    वहीं संदीप तिवारी को चिल्ला से हटाकर नरैनी भेजा गया। राम मोहन राय नरैनी से हटकर बिसंडा भेजे गए हैं। राजेश कुमार वर्मा बिसंडा से हटकर पैलानी थाने में भेजे गए। सुखराज सिंह पैलानी से हटकर कालिंजर थाने में प्रभारी बने।

    दीपेंद्र सिंह को कालिंजर से हटाकर तिंदवारी भेजे गए। सुरेश सैनी तिंदवारी से हटकर गिरवां पहुंचे। चंद्र प्रकाश तिवारी को गिरवां से हटकर कोतवाली देहात का प्रभारी बनाया गया है। कुलदीप कुमार तिवारी को बदौसा थाने का प्रभार सौंपा गया।

    इसके अलावा पुलिस लाइन से कई निरीक्षकों व उप-निरीक्षकों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। जिसमें निरीक्षक भास्कर मिश्र को कमासिन थाने का प्रभारी बनाया गया। जबकि उप-निरीक्षक सुभाष चंद्र वर्मा को बदौसा थाने से हटाकर अपराध शाखा भेजा गया है।

    इसके साथ ही पुलिस लाइन में तैनात संतोष आझा, पवन कुमार पांडेय, रामसहाय यादव को भी अपराध शाखा में तैनाती दी गई। वहीं दुर्गविजय सिंह को पुलिस लाइंस से मरका थाना भेजा गया है।

    पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि इस व्यापक फेरबदल से जिले के कई थानों की जिम्मेदारी नए अधिकारियों को सौंपी गई है। जिससे कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी।