UP News: गर्भवती महिला के पति ने प्रसव कक्ष में घुसकर वार्ड आया को पीटा, सोने का बाला खोया
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जहां एक गर्भवती महिला के पति ने प्रसव कक्ष में घुसकर वार्ड आया के साथ मारपीट की। प्रसव पीड़ा से नाराज पति ने सुरक्षा कर्मियों द्वारा पकड़े जाने से पहले हंगामा किया। महिला के माफी मांगने पर वार्ड आया ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।
जागरण संवाददाता, बांदा। सरकारी अस्पतालों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी मरीजों का उपचार कराने में तीमारदार अभी बदसलूकी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
प्रसव कक्ष में जहां पुरुषों का जाना सख्त मना होता है, वहीं मंगलवार शाम गर्भवती के पति ने अंदर घुसकर वार्ड आया की थप्पड़ों से पिटाई कर दी। इससे खासा हंगामा खड़ा हो गया।वार्ड आया का सोने का बाला छीना झपटी करने में कहीं खो गया।
हालांकि, तुरंत सुरक्षा कर्मियों ने आरोपित को मौके से दबोच लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। लेेकिन गर्भवती ने पति को छोड़ने की गुजारिश की। आरोपित पति ने भी माफी मांगी। इससे वार्ड आया ने इतना सब होने के बाद भी उसे माफी दे दी।
बड़ोखर गांव निवासी एक गर्भवती को उसके स्वजन ने प्रसव पीड़ा होने पर दोपहर में महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से प्रसव पीड़ा की वजह से गर्भवती को लेवर रूम में ले जाया गया।
पत्नी को प्रसव पीड़ा होते सुना तो पति आक्रोशित हो गया। वह बिना किसी से कुछ बात किए। सीधा प्रसव कक्ष में घुस गया। प्रसव कराने में स्टाफ नर्स की मदद कर रही वार्ड आया को गर्भवती के पति ने पीटना शुरू कर दिया। स्टाफ नर्स ने शोर मचाया जो ड्यूटी में तैनात पूर्व सैनिक व गार्डों ने आरोपित को तुरंत पकड़ लिया।
पीड़ित वार्ड आया ने पुलिस को बताया कि आरोपित पति उनसे मरीज को हाथ न लगाने के लिए कह रहा था। ऐसे में प्रसव के दौरान बच्चा बाल्टी में गिर सकता था। बस इसी बात को लेकर वह एकाएक भड़क उठा। उसने इस तरह की घटना की है।
गर्भवती महिला के निवेदन करने पर उसे तरस आ गया, जिसके चलते उसने आरोपित को माफ कर दिया है।
जिला महिला अस्पताल की सीएमएस सुनीता सिंह ने बताया कि प्रसव कक्ष में जाने की पुरुष तीमारदारों के लिए मना रहता है, लेकिन वह जबरदस्ती घुस गया था। वार्ड आया कोई कार्रवाई नहीं चाहती थी, इसलिए कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।