Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: लव मैरिज की खौफनाक सजा! बेटी और दामाद को मुंबई बुलाकर दोनों को मार डाला; पूरा परिवार था नाराज

    By shailendra sharmaEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 08:30 AM (IST)

    UP News - गैर समुदाय की युवती ने हिंदू युवक से एक वर्ष पहले कोर्ट मैरिज कर ली। इससे पिता नाराज था। उसने बेटी-दामाद को मुंबई बुलाया और परिजनों की मदद से बंधक बना लिया इसके बाद गला काटकर दोनों की हत्या कर दी। युवक के परिजनों को घटना की सूचना 15 अक्टूबर को मिली। पुलिस ने युवती के पिता समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    UP News: लव मैरिज की खौफनाक सजा! बेटी और दामाद को मुंबई बुलाकर दोनों को मार डाला।

    जागरण संवाददाता, बांदा। गैर समुदाय की युवती ने हिंदू युवक से एक वर्ष पहले कोर्ट मैरिज कर ली। इससे पिता नाराज था। उसने बेटी-दामाद को मुंबई बुलाया और परिजनों की मदद से बंधक बना लिया, इसके बाद गला काटकर दोनों की हत्या कर दी। युवक के परिजनों को घटना की सूचना 15 अक्टूबर को मिली। युवती के पिता समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने दोनों के शव मुंबई में अलग-अलग क्षेत्रों से बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, चिल्ला गांव निवासी 20 वर्षीय करन कस्बे में ही पान की दुकान चलाता था। उसकी मां भग्गी का निधन हो चुका है, जबकि बड़े भाई रंजीत व प्रदीप दिल्ली में मजदूरी करते हैं। करन ने करीब एक वर्ष पहले सादीमदनपुर गांव निवासी गोरा खान की बेटी गुलनाज के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी।

    मुंबई से आई हत्या की सूचना 

    रविवार को चिल्ला थाने के दारोगा केशवराम ने बताया कि मुंबई के गोंडी चौकी से सूचना आई है कि करन की गला काटकर हत्या कर दी गई है। उसके आधार कार्ड से शव की शिनाख्त की गई है, जबकि उसकी पत्नी गुलनाज गायब है। 

    दिवंगत के रिश्ते में चाचा राकेश ने बताया कि करन 11 अक्टूबर को पत्नी गुलनाज के साथ मुंबई गया था। गुलनाज के पिता-मां और भाई समेत पूरे परिवार के लोग मुंबई में ही रहते हैं और वे इस शादी से नाराज थे।

    दोनों को मुंबई में बनाया बंधक 

    मुंबई की गोंडी चौकी क्षेत्र में करन का शव 15 अक्टूबर को मिला था। मुंबई पुलिस ने तीन दिन की जांच के बाद बुधवार को गुलनाज के पिता समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला है कि करन और गुलनाज के मुंबई पहुंचने के बाद उसके परिजनों ने दोनों को बंधक बना लिया था। 

    आरोपी गोरा खान ने बताया कि पहले बेटी गुलनाज की हत्या कर शव न्यू मुंबई में फेंक दिया। इसके बाद गला काटकर करन हत्या की और शव को गोंडी चौकी इलाके में फेंक दिया था। करन का शव मिलने के बाद गुलनाज का शव पुलिस ने बरामद किया। 

    यह भी पढ़ें: यूपी में दागदार हो गई खाकी- सिपाही ने ये बात कह कर युवती से किया दुष्कर्म, अब कह रहा- पूरा परिवार खत्म कर दूंगा 

    चाचा राकेश के मुताबिक, आरोपियों ने मुंबई पुलिस के सामने गुनाह स्वीकार कर लिया है। मंगलवार को पुलिस ने सादीमदनपुर गांव स्थित आरोपियों के मकान को पुलिस ने खाली कराने के बाद सील कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: UP News: बच्चे से लगवा दी इतनी उठक-बैठक कि फट गई आंत, ऑपरेशन में खर्च हो गए लाखों रुपये; प्राइवेट टीचर की करतूत