Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समूह ख व ग में संविदा भर्ती के विरोध में सड़क पर उतरे बेरोजगार

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 17 Sep 2020 06:16 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बांदा समूह ख व ग की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर रही सरकार पर बेर

    समूह ख व ग में संविदा भर्ती के विरोध में सड़क पर उतरे बेरोजगार

    जागरण संवाददाता, बांदा : समूह ख व ग की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर रही सरकार पर बेरोजगारों का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर सैकडों बेरोजगारों ने धरना-प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट को सौंपकर इसे रोकने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, छात्र विग के रामनरेश यादव, अनुराग कुमार, रामनरेश यादव की अगुवाई में तमाम बेरोजगार ने कलेक्ट्रेट में विरोध जताया। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित पांच वर्ष की संविदा भर्ती और उसके बाद मौलिक नियुक्ति की कार्रवाई से समूह ख व ग की पूरी भर्ती प्रक्रिया बदल जाएगी। आम आदमी पार्टी के छात्र विग ने मांग की है कि इस कार्रवाई को शीघ्र रोका जाए। वहीं बेरोजगार छात्र संघ के दिलीप सिंह, विनय प्रजापति, आलोक ने नारेबाजी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह साहस के साथ सांसद विधायकों को भी अल्प मानदेय, संविदा पर रखें। उनकी पेंशन व भत्ते समाप्त करें। आज डिग्री, डिप्लोमाधारी सड़कों पर घूम रहे हैं। उनके साथ सरकार छल कर रही है। विज्ञापन निकलता है, परीक्षा होती है इसके बाद अदालतों के चक्कर लगाने पड रहे हैं। फिर न्यायालय के आदेश के बाद भी सरकार पेंच फंसा रही है। बेरोजगारों ने कहा कि वह निजीकरण का विरोध नहीं करते, परंतु सरकारी सेवाएं न समाप्त की जाएं। नए पदों का सृजन किया जाए। युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएं। कहा कि नया कानून लागू हुआ तो वह विधानसभा के सामने प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान चंद्रभान, प्रत्यूष, पंकज, सोमेश, महेंद्र, वैशाली, विदेश आदि मौजूद रहे।