Banda News: खेलते-खेलते सड़क पर बनी नाली में 3 साल की मासूम गिरी, मौत, मां की चीख से मचा कोहराम
बांदा जिले के पतवन गांव में एक दर्दनाक घटना घटी। तीन वर्षीय रानी खेलते समय नाली में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। बच्ची की मां ने उसे नाली में डूबा हुआ पाया और अस्पताल ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

संवाद सहयोगी, जागरण, बबेरू(बांदा)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पतवन में शनिवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां खेलते समय तीन वर्षीय मासूम बच्ची रानी की नाली में डूबकर मौत हो गई।
गांव के मान सिंह वर्मा की तीन वर्षीय बेटी रानी अपने घर के सामने खेल रही थी। घर से थोड़ी ही दूरी पर एक गहरी नाली थी, जिसमें पानी भरा हुआ था। खेलते-खेलते वह उसी नाली में गिर गई। काफी देर तक बच्ची घर नहीं लौटी तो मां उसे खोजते हुए बाहर निकली। जैसे ही वह नाली के पास पहुंची तो देखा कि मासूम रानी पानी में पड़ी है। आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रानी तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। बेटी की मौत से घर में मातम पसर गया।
इधर, ग्रामीणों ने किया था हाईवे जाम
नालियों के चोक हो जाने से खपा ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया था। जिसमें पहुंची पुलिस ने नालियों को साफ करवाने आदि का आश्वासन देकर जाम खुलवाया था। लेकिन 30 घंटे बाद भी नालियों को साफ नहीं करवाया गया। नरैनी तहसील के गिरवां थाना अंतर्गत ग्राम बड़ोखर बुजुर्ग में गुरुवार को हुई बारिश से करीब आधा सैकड़ा घरों में पानी भर गया था। रात भर ग्रामीण बिना सोए गुजार दिए, शुक्रवार की सुबह आठ बजे ग्रामीणों ने बांदा-सतना हाईवे मार्ग पर जाम लगा दिया।
ग्रामीणों का आरोप था कि प्रधान ने बारिश से पहले नालियों को साफ नहीं करवाया। लिहाजा बारिश का पानी निकलने के बजाय घरों में भर गया। यह भी आरोप लगाया कि समस्या बताने पर प्रधान पति ने गाली गलौज किया। गुस्साए ग्रामीणों ने घरों में पानी घुसने से हुए नुकसान समेत नाली साफ करवाने व प्रधानपति पर कार्रवाई की मांग करते हुए नारे बाजी करने लगे। सूचना पर पहुंचे एसआई नागेंद्र पांडेय व मनोज कुमार ने ग्रामीणों को नालियों को साफ करवाने आदि का सांत्वना देकर समझा बुझाकर जाम खुलवाया था। 30 घंटे बीतने के बाद भी नालियां साफ न होने से ग्रामीणों में रोष है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।