Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आश्रम की महिला पुजारी से मारपीट कर की छेड़छाड़

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Nov 2021 10:29 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बांदा आश्रम की महिला पुजारी के साथ पिता-पुत्र की ओर से मारपीट व छेड़ख

    Hero Image
    आश्रम की महिला पुजारी से मारपीट कर की छेड़छाड़

    जागरण संवाददाता, बांदा: आश्रम की महिला पुजारी के साथ पिता-पुत्र की ओर से मारपीट व छेड़खानी करने के आरोप का मामला प्रकाश में आया है। चौकी में शिकायत करने पर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने आइजी व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। न्याय न मिलने पर आमरण अनशन में बैठने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के एक मोहल्ला स्थित आश्रम की महिला पुजारी ने शिकायती पत्र में बताया कि शराब के नशे में 10 नवंबर रात दस बजे पास में रहने वाले पिता-पुत्र ने आकर उसके साथ मारपीट की है। आरोपितों पर पीड़िता ने छेड़खानी करने व मोपेड तोड़ने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपित उसके पीतल के बोरी भर बर्तन भी ले गए हैं। कालवन गंज चौकी में शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की। न्याय नहीं मिला तो वह अशोक लाट में आमरण अनशन में बैठेगी। उसने रिपोर्ट दर्ज कराकर डाक्टरी परीक्षण कराने की मांग की है।

    ------------------------

    60 घंटे बाद भी नहीं पकड़ा गया दुष्कर्म आरोपित

    जागरण संवाददाता, बांदा : छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के साथ धमकाने की घटना को 60 घंटे पूरे हो गए। पुलिस आरोपित को नहीं पकड़ सकी है। हालांकि उसे गिरफ्तार करने के लिए गठित टीम दबिश दे रही है।

    तिदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 11 वर्षीय कक्षा छह की छात्रा के साथ गुरुवार शाम स्कूल से लौटते समय गांव के युवक अलोक कुशवाहा ने समान उठवाने का झांसा देकर अपने घर में दुष्कर्म किया था। उसे चाकू मारने की धमकी दी थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची बुआ अपने गोद ली हुई छात्रा को थाने लेकर गई थी। उसकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद से आरोपित युवक फरार है। सीओ सदर सत्यप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि एसआइ छेदी त्रिपाठी के नेतृत्व में आरोपित को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है। गठित टीम छापेमारी करने के साथ मामले की जांच भी कर रही है। पीड़िता का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है। अवकाश की वजह से शनिवार को उसके 164 के बयान नहीं हो सके हैं। सोमवार को बयान न्यायालय में कराए जाएंगे।